प्रेम प्रसंग में पंचायत ने ठोका एक लाख का जुर्माना तो प्रेमी ने जहर खाकर दी जान
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र में बीते रोज पंचायत के फैसले से परेशान होकर एक नाबालिग प्रेमी युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि इस मामले में प्रेमिका शादीशुदा है और प्रेमी नाबालिग है। प्रेमिका प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी हुई थी जिस पर पंचायत बुलाई गई थी और पंचायत ने प्रेमी पर एक लाख रूपए जुर्माना ठोक दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठांड गांव के मजरा कुड़ैन में 17 साल के किशोर नीरज पुत्र विजय सिंह लोधी ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक के पिता का आरोप है कि गांव की एक विवाहित युवती ने उनके बेटे को प्रेमजाल में फंसा लिया था और उसके साथ रहने की जिद करने लगी थी। युवती उनके घर की दीवार फांदकर आ जाती थी जबकि उसका विवाह दूसरे गांव में हुआ था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो युवती नीरज के साथ रहने की जिद करने लगी। इसे लेकर पंचायत बुलाई गई और युवती के पिता व रिश्तेदारों ने एक लाख रूपए अर्थदण्ड के रूप में मांगे। हालांकि पंचों ने इस तरह का फैसला नहीं दिया, लेकिन एक लाख रूपए अर्थदण्ड में मांगने से घबराए युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना दिनारा थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बॉक्स
कुए में गिरने से युवक की मौत
जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में एक युवक सोबरन गुर्जर पुत्र दुलाजी गुर्जर निवासी हीरापुर की कुए में गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त युवक अपने खेत में बने कुए में गिर गया। वह कुए में कैसे गिरा इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन कुए में उसकी लाश तैरती हुई पाए जाने पर मृतक के परिजनों को इसका पता चला। पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।
0 Comments