कांग्रेस पार्षद और पीआईसी सदस्यों ने लगाए जमकर भ्रष्टाचार के आरोप
-अपने ही बुने जाल में फंसे नपाअध्यक्ष मुन्नालाल
-चार घंटे तक चले विशेष व्यापक सम्मेलन चार बिन्दु पास
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका शिवपुरी का विशेष व्यापक सम्मेलन आहुत किया गया जिसमें 4 बिन्दु शामिल किए गए। सम्मेलन सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व प्रथम नगर पालिका के पीआईएसी सदस्य इस्माईल खांन ने खुले रूप से नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और ओएस बाबू पर कमीशन लेने के आरोप लगाए इतना ही नहीं वार्ड नम्बर 2 की पार्षद श्रीमती मुन्नी देवी अग्रवाल एवं पार्षद इस्माईल खांन नगर पालिका परिषद भवन में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर भी बैठ गए। इससे साफ जाहिर होता हैं कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा हैं क्योंकि कांग्रेस के पार्षद एवं पीआईसी सदस्य दोनों ही धरने पर बैठ गए। वहीं पार्षद आकाश शर्मा ने नगर पालिका में इतनी अच्छी बारिश होने के बाद आज तक पानी के बड़े टेंकर चालने की क्या आवश्यकता हैं इस पर सवाल किया और उनकी फाईलें भी मंगवाई जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने एक पार्षदों की सात सदस्यी टीम गठित कर पूरे बड़े टेंकरों की जांच कराने के आदेश दिए और कहा कि इनका तत्काल भुगतान रोका जाए। वहीं कुछ अन्य पार्षदों ने कहा कि शहर विद्युत मोटरें फूकी पड़ी हैं लेकिन उनको ठीक नहीं किया जा रहा हैं वहीं साथ ही न तो नगर पालिका में विद्युत मोटरें हैं और न ही पाईप हैं। जबकि दोनों के टेंडर होने के बाद भी फमे द्वारा डेढ़ माह हो जाने के बाद भी सप्लाई नहीं दी जा रही हैं। वहीं नगर मंडल के अध्यक्ष भानू दुबे ने कहा कि मोटर लगातार खराब हो रही हैं जिस नगर पालिका के ही एई आरडी शर्मा ने खुले रूप से कहा कि फर्म द्वारा नकली मोटरें सप्लाई की हैं। जिस पर पार्षदों ने फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहीं वहीं एलईडी खरीदी में भी जमकर घोटाला किया जो कि परिषद में जमकर चर्चित रहा।
वॉक्स:-
बड़े टेंकरों की जांच कर समिति देगी रिपोर्ट
अभी हाल ही में बारिश के मौसम में भी नगर पालिका शिवपुरी द्वारा संपबैल भरने के नाम लगातार 24 हजार लीटर एवं 12 हजार के बड़े टेंकर चलने के मामले में आज परिषद सभी पार्षदों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में टेंकर संचालित ही नहीं हो रहे हैं जिस पर तत्काल अधीनस्थ बाबू के माध्य से फाईल मगाई और उसका बारीकी से परीक्षण किया तो बाबू स्वयं अपनी बयान बाजी भी फंस गए उनका कहना था कि जुलाई से 12 हजार लीटर बाले टेंकर बंद कर दिए गए हैं लेकिन 24 हजार लीटर के संचालित हैं जिस पर तत्काल आकाश शर्मा, नीलम बघेल, सरोज धाकड़, मीना आर्य, बलबीर यादव, पवन शर्मा, साईस्ता कदीर को शामिल किया और कहा कि इन सभी पार्षदों की जांच रिपोर्ट के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
वॉक्स:-
कौन कहता है कि विकास की फाईन नपा में रूकती हैं: मुन्नालाल
परिषद की बैठक में नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि कुछ नेता लगातार आरोप लगाते कि नपा में फाईलें रूक जाती हैं, लेकिन मैं किसी की भी फाईलें नहीं रोकता हूं, जिस पर भाजपा पार्षद श्रीमती नीलम बघेल, पंकज महाराज, डिम्पल जैन ने खुले रूप से कहा कि हमारी फाईलें शहर विकास की आज नपा में रूकी पड़ी हैं। जिससे साफ जाहिर हुआ की नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह अपने ही बुने जाल में फंस गए।
वॉक्स:-
इन बिन्दुओं पर बनी सहमती
नगरीय विकास में पी.पी.पी मॉडल पर क्लस्टर स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 27 में शुलभ कॉम्पलेक्स के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति वहीं वार्ड क्रमांक 30 में मीट मार्केट से लेकर ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक के निवास तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य वहीं वार्ड क्रमांक 36 करोंदी में नवीन शौचालय निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति वहीं 1 लगायत 39 वार्डों में पार्षदों में 10 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विचार्थ रखी गई थी।
-अपने ही बुने जाल में फंसे नपाअध्यक्ष मुन्नालाल
-चार घंटे तक चले विशेष व्यापक सम्मेलन चार बिन्दु पास
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका शिवपुरी का विशेष व्यापक सम्मेलन आहुत किया गया जिसमें 4 बिन्दु शामिल किए गए। सम्मेलन सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद में प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व प्रथम नगर पालिका के पीआईएसी सदस्य इस्माईल खांन ने खुले रूप से नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और ओएस बाबू पर कमीशन लेने के आरोप लगाए इतना ही नहीं वार्ड नम्बर 2 की पार्षद श्रीमती मुन्नी देवी अग्रवाल एवं पार्षद इस्माईल खांन नगर पालिका परिषद भवन में हो रहे खुलेआम भ्रष्टाचार को लेकर धरने पर भी बैठ गए। इससे साफ जाहिर होता हैं कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा हैं क्योंकि कांग्रेस के पार्षद एवं पीआईसी सदस्य दोनों ही धरने पर बैठ गए। वहीं पार्षद आकाश शर्मा ने नगर पालिका में इतनी अच्छी बारिश होने के बाद आज तक पानी के बड़े टेंकर चालने की क्या आवश्यकता हैं इस पर सवाल किया और उनकी फाईलें भी मंगवाई जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ ने एक पार्षदों की सात सदस्यी टीम गठित कर पूरे बड़े टेंकरों की जांच कराने के आदेश दिए और कहा कि इनका तत्काल भुगतान रोका जाए। वहीं कुछ अन्य पार्षदों ने कहा कि शहर विद्युत मोटरें फूकी पड़ी हैं लेकिन उनको ठीक नहीं किया जा रहा हैं वहीं साथ ही न तो नगर पालिका में विद्युत मोटरें हैं और न ही पाईप हैं। जबकि दोनों के टेंडर होने के बाद भी फमे द्वारा डेढ़ माह हो जाने के बाद भी सप्लाई नहीं दी जा रही हैं। वहीं नगर मंडल के अध्यक्ष भानू दुबे ने कहा कि मोटर लगातार खराब हो रही हैं जिस नगर पालिका के ही एई आरडी शर्मा ने खुले रूप से कहा कि फर्म द्वारा नकली मोटरें सप्लाई की हैं। जिस पर पार्षदों ने फर्म के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहीं वहीं एलईडी खरीदी में भी जमकर घोटाला किया जो कि परिषद में जमकर चर्चित रहा।
वॉक्स:-
बड़े टेंकरों की जांच कर समिति देगी रिपोर्ट
अभी हाल ही में बारिश के मौसम में भी नगर पालिका शिवपुरी द्वारा संपबैल भरने के नाम लगातार 24 हजार लीटर एवं 12 हजार के बड़े टेंकर चलने के मामले में आज परिषद सभी पार्षदों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में टेंकर संचालित ही नहीं हो रहे हैं जिस पर तत्काल अधीनस्थ बाबू के माध्य से फाईल मगाई और उसका बारीकी से परीक्षण किया तो बाबू स्वयं अपनी बयान बाजी भी फंस गए उनका कहना था कि जुलाई से 12 हजार लीटर बाले टेंकर बंद कर दिए गए हैं लेकिन 24 हजार लीटर के संचालित हैं जिस पर तत्काल आकाश शर्मा, नीलम बघेल, सरोज धाकड़, मीना आर्य, बलबीर यादव, पवन शर्मा, साईस्ता कदीर को शामिल किया और कहा कि इन सभी पार्षदों की जांच रिपोर्ट के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
वॉक्स:-
कौन कहता है कि विकास की फाईन नपा में रूकती हैं: मुन्नालाल
परिषद की बैठक में नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि कुछ नेता लगातार आरोप लगाते कि नपा में फाईलें रूक जाती हैं, लेकिन मैं किसी की भी फाईलें नहीं रोकता हूं, जिस पर भाजपा पार्षद श्रीमती नीलम बघेल, पंकज महाराज, डिम्पल जैन ने खुले रूप से कहा कि हमारी फाईलें शहर विकास की आज नपा में रूकी पड़ी हैं। जिससे साफ जाहिर हुआ की नपा अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह अपने ही बुने जाल में फंस गए।
वॉक्स:-
इन बिन्दुओं पर बनी सहमती
नगरीय विकास में पी.पी.पी मॉडल पर क्लस्टर स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाईट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 27 में शुलभ कॉम्पलेक्स के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति वहीं वार्ड क्रमांक 30 में मीट मार्केट से लेकर ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक के निवास तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य वहीं वार्ड क्रमांक 36 करोंदी में नवीन शौचालय निर्माण कार्य की प्राप्त न्यूनतम दर स्वीकृति वहीं 1 लगायत 39 वार्डों में पार्षदों में 10 लाख रूपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति विचार्थ रखी गई थी।
0 Comments