Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे पर आचार संहिता उलंघन और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज


पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे पर आचार संहिता उलंघन और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बीते रोज डीजे बंद कराने को लेकर पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे और उनके साथियों से मुंहबाद हो जाने के कारण पुलिस  कर्मियों को डेढ़ माह बाद देखलेने की धमकी के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार टीआई एस एस सिकरवार ने नरेंद्र विरथरे को भी हड़काया था। इस मामले में आज पोहरी पुलिस ने उपनिरीक्षक संजीव पावर की शिकायत पर आरोपी पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे और उनके समर्थकों पर आई पी सी की धारा अप.क्रं.292/18 धारा-353,34 आईपीसी. एवं मध्य प्रदेश कोलाहल अधिनियम 1985 की धारा-5 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यहाँ बता दे कि नरेंद्र बिरथरे बीजेपी के पोहरी विधानसभा से विधायक रहे है । इस बार भी नरेंद्र विरथरे को टिकिट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों का कहना हैं इस मामले में कहीं न कहीं राजनैतिक षड्यंत्र भी माना जा रहा हैं। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments