दुकान का ताला तोड़कर 80 हजार का परचूनी का सामान ले गए चोर
शिवपुरी ब्यूरो। पिछोर कस्बे में बीती रात अज्ञात चोर परचूनी की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा परचून का सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार शंकरलाल पुत्र बलदेव प्रसाद का कहना है कि लगभग 80 हजार रूपए का माल चोर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी शंकरलाल ने बताया कि उसकी दुकान बीजासेन कॉलोनी में स्थित है। वह कल शाम दुकान का ताला बंदकर घर गया था। आधी रात के बाद कोई अज्ञात चोर उसकी दुकान में घुसे और उन्होंने ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली। वह 80 हजार का सामान चुरा ले जाने में सफल रहे। सुबह घूमने जाने वाले लोगों ने जब दुकान का ताला टूटा देखा तो उसकी सूचना फरियादी को दी।
बॉक्स
घर में घुसकर मोटर पम्प और मोबाइल ले गए
मायापुर थाना क्षेत्र के पुरा अटा में फरियादी राजीव पुत्र कोमल यादव के घर में घुसकर दो चोर 10 हजार रूपए मूल्य की विद्युत मोटर तथा 8 हजार रूपए मूल्य के दो मोबाइल चुरा ले गए। फरियादी ने पुलिस को दो संदिग्ध आरोपियों रामकिशन यादव और राजबिहारी यादव के नाम भी पुलिस को बताए हैं। इस पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments