कालीमाता पर 40, न्यूब्लॉक व सिद्धेश्वर पर 35-35 फीट के रावण का होगा दहन
-नरसिंह मंदिर दशहरा समिति और पंजाबी परिषद का निकलेगा जुलूस
शिवपुरी ब्यूरो। 19 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन शहरभर में अनेकों स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें प्रमुख रूप से कालीमाता मंदिर प्रांगण, न्यूब्लॉक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा और सिद्धेश्वर मेलाग्राउण्ड पर रावण का दहन होगा। इस बार कालीमाता मंदिर प्रांगण में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा जबकि न्यूब्लॉक और सिद्धेश्वर पर 35-35 फीट के रावण के पुतले जलाए जाएंगे। दशहरे के दिन कालीमाता मंदिर और सिद्धेश्वर ग्राउण्ड में रावण दहन से पूर्व नरसिंह मंदिर दशहरा समिति और पंजाबी परिषद द्वारा जुलूस निकाला जाएगा जिसमें झांकियां और गरबा डांडिया का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं न्यूब्लॉक में स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति के सदस्यों ने आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही हंस बिल्डिंग पर समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पिछले वर्ष स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति द्वारा व्यापारियों के लिए मुसीबत बनी जीएसटी रूपी रावण का दहन किया गया था जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग न्यूब्लॉक पहुंचे थे और यह रावण दहन काफी चर्चित रहा था।
स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले रावण के पुतले की ऊंचाई 10 से 15 फीट रखी जाती थी, लेकिन पिछले तीन से चार वर्षों से रावण का 30 फीट ऊंचा पुतला दहन किया जा रहा है और इस रावण की ऊंचाई 30 के स्थान पर 35 फीट रखी गई है। रावण दहन से पूर्व वहां आकर्षक लाइटिंग और आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं नरसिंह मंदिर दशहरा समिति के अध्यक्ष कृष्णमोहन उर्फ बंटी अग्रवाल का कहना है कि दशहरे वाले दिन शाम पांच बजे नरसिंह मंदिर सदर बाजार से रामरथ यात्रा निकाली जाएगी जो कस्टम गेट, गांधी चौक, माधवचौक, गुरूद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा होते हुए काली माता मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जहां विधिविधान से पूजन के पश्चात 40 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इसी तरह सिद्धेश्वर मेला प्रंागण में पारम्परिक रूप से रावण का दहन होगा यह कार्यक्रम पंजाबी परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है और वर्षों से पंजाबी परिषद इस स्थान पर रावण का दहन करती आ रही है। पंजाबी परिषद के श्री बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 35 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व जल मंदिर के पास से एक विशाल चल समारोह प्रतिवर्ष की तरह निकाला जाएगा जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान और बानर सेना के साथ रावण और माता सीता की झांकियां निकाली जाएगी। इस वर्ष चल समारोह में डांडिया का आयोजन भी रखा गया है जहां बाहर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि करीब 8 बजे राम रावण के बीच भीषण युद्ध और आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी और कलेक्टर के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
-नरसिंह मंदिर दशहरा समिति और पंजाबी परिषद का निकलेगा जुलूस
शिवपुरी ब्यूरो। 19 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन शहरभर में अनेकों स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें प्रमुख रूप से कालीमाता मंदिर प्रांगण, न्यूब्लॉक भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा और सिद्धेश्वर मेलाग्राउण्ड पर रावण का दहन होगा। इस बार कालीमाता मंदिर प्रांगण में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन होगा जबकि न्यूब्लॉक और सिद्धेश्वर पर 35-35 फीट के रावण के पुतले जलाए जाएंगे। दशहरे के दिन कालीमाता मंदिर और सिद्धेश्वर ग्राउण्ड में रावण दहन से पूर्व नरसिंह मंदिर दशहरा समिति और पंजाबी परिषद द्वारा जुलूस निकाला जाएगा जिसमें झांकियां और गरबा डांडिया का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं न्यूब्लॉक में स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति के सदस्यों ने आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही हंस बिल्डिंग पर समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पिछले वर्ष स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति द्वारा व्यापारियों के लिए मुसीबत बनी जीएसटी रूपी रावण का दहन किया गया था जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग न्यूब्लॉक पहुंचे थे और यह रावण दहन काफी चर्चित रहा था।
स्व. शिवगोपाल शिवहरे परमार्थ समिति के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी समिति द्वारा पिछले कई वर्षों से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पहले रावण के पुतले की ऊंचाई 10 से 15 फीट रखी जाती थी, लेकिन पिछले तीन से चार वर्षों से रावण का 30 फीट ऊंचा पुतला दहन किया जा रहा है और इस रावण की ऊंचाई 30 के स्थान पर 35 फीट रखी गई है। रावण दहन से पूर्व वहां आकर्षक लाइटिंग और आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं नरसिंह मंदिर दशहरा समिति के अध्यक्ष कृष्णमोहन उर्फ बंटी अग्रवाल का कहना है कि दशहरे वाले दिन शाम पांच बजे नरसिंह मंदिर सदर बाजार से रामरथ यात्रा निकाली जाएगी जो कस्टम गेट, गांधी चौक, माधवचौक, गुरूद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा होते हुए काली माता मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जहां विधिविधान से पूजन के पश्चात 40 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इसी तरह सिद्धेश्वर मेला प्रंागण में पारम्परिक रूप से रावण का दहन होगा यह कार्यक्रम पंजाबी परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है और वर्षों से पंजाबी परिषद इस स्थान पर रावण का दहन करती आ रही है। पंजाबी परिषद के श्री बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 35 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा। इससे पूर्व जल मंदिर के पास से एक विशाल चल समारोह प्रतिवर्ष की तरह निकाला जाएगा जिसमें राम, लक्ष्मण, हनुमान और बानर सेना के साथ रावण और माता सीता की झांकियां निकाली जाएगी। इस वर्ष चल समारोह में डांडिया का आयोजन भी रखा गया है जहां बाहर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रात्रि करीब 8 बजे राम रावण के बीच भीषण युद्ध और आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी और कलेक्टर के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
0 Comments