Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी शहर में 26 टीमों द्वारा घर-घर जाकर किया लार्वा सर्वेक्षण का कार्य


शिवपुरी शहर में 26 टीमों द्वारा घर-घर जाकर किया लार्वा सर्वेक्षण का कार्य
-मेडीकल कॉलेज की रिपोर्ट में शिवपुरी के मरीजों में नहीं मिले डेंगू के लक्षण
शिवपुरी ब्यूरो। स्वास्थ्य, नगर पालिका एवं मलेरिया विभाग के संयुक्त दल द्वारा शहर में घर-घर जाकर लार्वा सर्वेक्षण का किया जा रहा है। साथ ही लोगों डेंगू के प्रति समझाईस देकर उससे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने बताया कि शिवपुरी शहर में 26 टीमों के द्वारा लार्वा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत ऐसे क्षेत्र जहां डेंगू के प्रकरण सामने आए थे। उन घरों के आसपास के 50 घरों में सर्वे कर लार्वा की जांच की जा रही है, लार्वा पाए जाने पर विनिष्टीकरण का कार्य भी किया जा रहा है। सर्वाधिक लार्वा मोहनी सागर कॉलोनी के आवासों में संग्रहित पानी में पाया गया। भोपाल के डॉ. मोहली ने शिवपुरी शहर में डेंगू के लार्वा विनिष्टीकरण कार्य का निरीक्षण कर लोगों को डेंगू के लक्षण, इससे बचाव एवं अपने आसपास साफ-सफाई रखने की समझाईस दी। डॉ.शर्मा ने बताया कि ग्वालियर मेडीकल कॉलेज के माइक्रो बायलोजी विभाग से आज प्राप्त रिपोर्ट अनुसार शिवपुरी के किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण नहीं पाए गए है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निििश्चत रहकर अपने आसपास साफ-सफाई रखें, पानी को अधिक संग्रहण न होने दें। घरो में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दरवाजों एवं खिड़कियों में मच्छरजाली अवश्य लगाए। उन्होंने बताया कि जनसामान्य को डेंगू के प्रति जागरूक किए जाने हेतु माधवचौक शिवपुरी में जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments