हार-जीत का दांव लगाते 11 जुआरी पकड़े
शिवपुरी ब्यूरो। जिले के पोहरी और खनियांधाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 11 जुआरियों को 17100 रूपए के साथ गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की कायमी की है। पहली कार्रवाई पोहरी पुलिस ने रावत होटल के पीछे ग्राम भटनावर में की जहां से आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनमें सोनू पुत्र महेश शर्मा निवासी नयागांव, राजेश पुत्र कृष्णालाल कुशवाह शिवकॉलोनी पोहरी, लल्लू पुत्र उत्तम कुशवाह निवासी कटरा मोहल्ला, बाली पुत्र कल्लू खान निवासी बड़ा बांध जल मंदिर रोड, महेश पुत्र बाबू धाकड़, आलोक पुत्र मांगीलाल प्रजापति, गिर्राज पुत्र चरण धाकड़, मुकेश पुत्र शंकर बैरागी शामिल हैं। उक्त सभी जुआरियों से 12500 रूपए की राशि जप्त की गई है जबकि खनियांधाना पुलिस ने रात्रि करीब 11:30 बजे मुहारीकलां में छापा मारकर विनोद पुत्र बादाम सिंह पटेल निवासी पिछोर, कल्याण पुत्र देवीलाल लोधी निवासी जराय, रसीद खान निवासी पिछोर को पकड़ा है जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को 4600 रूपए बरामद हुए हैं।
0 Comments