लापरवाही बरतने पर 07 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का मानदेय राजसात
शिवपुरी ब्यूरो। महिला एवं बाल विकास विभाग नरवर जिला शिवपुरी अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी कार्यकर्ताओं को दिए गए कारण बताओ सूचना पत्र का संतोषजनक जवाब न होने के कारण मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की गई है। मानदेय राजसात किए गए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मिनी कार्यकर्ताओं में वार्ड नम्बर 07 नरवर कु.हेमलता वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काशीपुर श्रीमती आरती मिनी, श्रीमती वार्ड नम्बर 07 नरवर की सहायिका हंसमुखी कोली, मुढैनी की सहायिका श्रीमती खिलन, दावरभाट-01 की सहायिका श्रीमती सरोज खंगार, पपरेडू की सहायिका श्रीमती मालती रावत, नयागांव की सहायिका श्रीमती सरोज जाटव का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधितों का 07-15 दिवस का मानदेय राजसात करने की कार्यवाही की गई है। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती अनीता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया है कि पर्यवेक्षकों द्वारा लगातार सघन निरीक्षण किए जा रहे है। उसी क्रम में निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगतार लापरवाही करने एवं आंगनवाड़ी बंद पाए जाने पर उन्हें सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पर रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय पर नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments