Ticker

6/recent/ticker-posts

खेलों मे माध्यम से होता हैं सर्वांगीण विकास: प्रहलाद भारती
-मुख्यमंत्री कप में विजेता को मिले पुरूस्कार
शिवपुरी ब्यूरो। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता संचालित की जा रही है। ''मुख्यमंत्री कपÓÓ खेलकूद प्रतियोगिता की जिला स्तरीय प्रतियोतिगता श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला खेल परिसर पर आयोजित की गई, जिसमें  जिले के 8 विकास खण्ड से लगभग 550 बालक/बालिका खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कराते, कुश्ती, कबड्डी, व्हॉलीबाल, फुटबॉल में भाग लिया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पोहरी प्रहलाद भारती ने कहा कि छात्र-छात्राओं के खेलों के माध्यम से सर्वार्गीण विकास होता हैं खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करता हैं वहीं  खेल के माध्यम छात्र-छात्रायें अनुशासन में रहना भी सीखते हैं।  इस अवसर पर मंचासीन विधायक खेल प्रतिनिधि छोटे खां एवं वरिष्ठ खिलाड़ी गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे।  मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी :-एथलेटिक्स बालक वर्ग-100 मी. में शिवपुरी के शिवम राठौर प्रथम, शिवम यादव खनियाधाना द्वितीय तथा तृतीय स्थान जयसिंह जाटव कोलारस रहे, 200 मी. में शिवपुरी के प्रशांत मोगी प्रथम, द्वितीय स्थान रिहांश दुबे, तथा कोलारस के सूरज कुशवाह तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी. में सुनील रावत शिपुरी प्रथम, दुष्यंत तोमर  पिछोर द्वितीय तथा आकाश कुशवाह कोलारस का रहा। 1000 मी. में  ़सुकुमाल गुर्जर कोलारस प्रथम, सत्यवान यादव पोहरी द्वितीय तथा नितिन यादव पिछोर तृतीय स्थान पर रहे, लॉग जम्प में अजय तिवारी पिछौर प्रथम, जयदीप सिंह चौहान करैरा द्वितीय, तथा राहुल जाटव, शिवपुरी तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट में, धर्मेन्द्र कोली नरवर प्रथम, सुनील जाटव कोलारस द्वितीय तथा नीरज प्रजापति करैरा तृतीय स्थान पर रहे। जैवलीन में रवि जाटव नरवर प्रथम, बॉबी बघेल द्वितीय तथा रवि जाटव शिवपुरी तृतीय रहे। हाई जम्प में ने अनेक सिंह शिवपुरी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कपिल शर्मा, पिछोर तथा राधाकृष्णा शर्मा करैरा तृतीय स्थान पर रहे। वही थलेटिक्स बालिका वर्ग-100 मी. में, जानवी सिंह करैरा प्रथम, द्वितीय अनुष्का शर्मा, तृतीय स्थान कृष्णा मितल रही। 200 मी.में रूबी धाकड पोहरी प्रथम, ममता बरेला बदरवास द्वितीय तथा तृतीय स्थान सोनम राजा खनियाधाना रही। 400 मी. में रितिका खरे शिवपुरी प्रथम, रमा यादव पोहरी द्वितीय, मनीषा कुशवाह नरवर तृतीय रही। 1000 मी. में प्रतीक्षा कोली शिवपुरी प्रथम, सुरैया पटेलिया बदरवास द्वितीय तथा मुस्कान नरवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।, लॉग जम्प में साधान जाटव शिवपुरी प्रथम, निहिता पाण्डेय पिछौर द्वितीय, तथा तृतीय स्थान स्वाति साहू खनियाधाना रही। शॉटपुट में, खुशी बंसल नरवर ने प्रथम, आरती रावत शिवपुरी द्वितीय तथा तृतीय स्थान वंदना कलावत बदरवास रही। जैवलीन में वंदना ओझा शिवपुरी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सोमवती कुशवाह नरवर रही।  कुश्ती बालक वर्ग में - 42 किग्रा. में सुल्तान पाल, 46 किग्रा. में माखन पाल ,50 किग्रा, राजवीर गुर्जर 54 किग्रा, शिशुपाल गुर्जर 58 किग्रा, सुनील कुशवाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कराते बालिका वर्ग - 35 क्रिगा. में इतिशा पाटिल प्रथम, नेहा पटेलिया द्वितीय तथा लक्ष्मी पटेलिया तृतीय स्थान पर रही। 40 किग्रा. में शीतल श्रीवास्तव प्रथम, सलोनी गौर द्वितीय स्थान पर रही। 45 किग्रा. में रिशिका गोयल प्रथम, आयुषी श्रीवास्तव द्वितीय तथा प्रियंका गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। कराते व्यक्तिगत काता में सफक खान प्रथम तथा द्वितीय स्थान अनामिका रही।  वहीं बालक वर्ग में- -40 किग्रा. में करन रजक प्रथम, दिव्यांश चौधरी द्वितीय तथा समर्थ बाजपेई तृतीय स्थान पर रहे, 45 किग्रा. में अमान खान प्रथम, द्वितीय स्थान पर रोहित नाहिकर, 55 किग्रा. में सोहेल खान प्रथम, अमित रघुवंशी द्वितीय तथा 55 क्रिगा. इशान सिंह प्रथम, सिद्धार्थ उपादश द्वितीय तथा व्यक्तिगत काता में अरकम खान प्रथम स्थान पर रहे। कुश्ती बालिका वर्ग में-38 किग्रा. में पिछौर की सोनम सूर्या प्रथम, पोहरी की सुनीता कुशवाह द्वितीय स्थान पर रही। 40 किग्रा. में शिवपुरी की रीना रावत प्रथम, पोहरी से काजल धाकड द्वितीय तथा खनियाधाना की राजुकमारी अहिरवार तृतीय स्थान पर रही। 43 किग्रा. में पिछौर से अपीसा जाटव प्रथम, शिवपुरी की सुषमा रावत द्वितीय तथा पोहरी की रूबी धाकड तृतीय स्थान पर रही। 46 किग्रा. में नरवर की दयावती कुशवाह प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान ललिता यादव शिवपुरी की रही। 49 किग्रा. में खनियाधाना की रवीना यादव, द्वितीय स्थान पर सोमवती कुशवाह नरवर की रही। 52 किग्रा. में नरवर की काजल कुशवाह रही। 56 किग्रा में पिछौर की दीप्ति दुबे तथा 60 किग्रा. में खनियाधाना की साजना विश्वकर्मा रही। कुश्ती बालक वर्ग में- 42 किग्रा. में हेमेश रावत शिवपुरी प्रथम, नरवर से धर्मेन्द्र गुर्जर द्वितीय स्थान, 46किग्रा. में शिवपुरी की अमित धाकड प्रथम द्वितीय स्थान पर मोनू गुर्जर नरवर रही। 50 किग्रा. में शिवपुरी सौरभ शर्मा प्रथम, 54 क्रिग्रा. में करेरा शिशुपाल सिंह प्रथम, 58 किग्रा. पिछौर गोलू गुर्जर प्रथम, 63 किग्रा. में शिवपुरी बलजीत गुर्जर, 59 किग्रा. में शिवपुरी मयंक तिवारी, प्रथम, 76 किग्रा. में  शिवपुरी विशाल रघुवंशी प्रथम, 85 किग्रा. में पिछौर अभिषेक तोमर प्रथम स्थान पर रहे। वहीं टीम इवेंट कबड्डी में- बालक वर्ग में नरवर, द्वितीय स्थान करैरा, तथा तृतीय स्थान पोहरी ने प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में प्रथम नरवर, द्वितीय कोलारस, तथा तृतीय स्थान बदरवास की टीम रही। व्हॉलीबॉल बालक वर्ग में शिवपुरी, द्वितीय कोलारस द्वितीय तृतीय स्थान पिछौर की टीम का रहा। बालिका वर्ग में -शिवपुरी प्रथम, द्वितीय कोलारस तथा तृतीय स्थान खनियाधाना की टीम रही। फुटबॉल बालक वर्ग में- शिवपुरी प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान करैरा तथा तृतीय स्थान पिछौर की रही। वही बालिका वर्ग में शिवपुरी ने प्रथम स्थान तथा नरवर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी,एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त विजेता खिलाडी चम्बल संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 22 सितम्बर 2018 को भाग लेगे। इस अवसर पर विकास खण्ड पर पदस्थ समस्त ग्रामीण युवा समन्वयक, शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. एवं अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे बदरवास कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बूढ़ाडोगर से अधीक्षिका श्रीमती बंदना शर्मा उपस्थित रहीं।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments