Ticker

6/recent/ticker-posts

mp : मौजूदा के साथ तलाशे भविष्य के वोटर, लोकसभा चुनाव में डालेंगे वोट


mp : मौजूदा के साथ तलाशे भविष्य के वोटर, लोकसभा चुनाव में डालेंगे वोट
मध्यप्रदेश में विधानसभा के करीब पांच माह बाद मई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के करीब पांच माह बाद मई 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। भविष्य के मतदाताओं की पहचान करने के लिए पूरे प्रदेश में चलाए गए अभियान में लगभग चार लाख ऐसे युवाओं की तलाश हुई है जो एक जनवरी 2019 को मतदान के लिए पात्र हो जाएंगे। इनका नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विधानसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में जोड़ा जाएगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के करीब पांच माह बाद लोकसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इसके लिए मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण करना होगा। इस काम को व्यवस्थित करने और मताधिकार की पात्रता रखने वाले एक-एक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए भविष्य के मतदाता की पहचान करने का काम किया गया है।


बांसवाड़ा : अस्पताल में 3 लोगों की धारदार हथियार से हत्या
यह भी पढ़ें

इसमें लगभग चार लाख ऐसे युवाओं की पहचान हुई है, जो एक जनवरी 2019 को 18 साल के हो जाएंगे। कानूनी तौर पर इन्हें मतदान का अधिकार होगा। संक्षिप्त पुनरीक्षण के समय इनके नाम सूची में शामिल करने आवेदन कराए जाएंगे।

घर-घर सर्वे में की तलाश


mp : मौजूदा के साथ तलाशे भविष्य के वोटर, लोकसभा चुनाव में डालेंगे वोट
यह भी पढ़ें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए 1 करोड़ 11 लाख परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया। इसमें मृत, अनुपस्थित, स्थानांतरित और दोहरे नाम वाले मतदाताओं की पहचान करने के साथ ऐसे मतदाताओं के बारे में जानकारी भी ली गई जो 1 जनवरी 2019 को 18 साल के हो जाएंगे।

जनवरी के बाद जोड़ेंगे नाम: कांताराव


रियासतकालीन दुर्लभ गहनों से होगा जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण का श्रंगार
यह भी पढ़ें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर भविष्य के मतदाताओं की पहचान घर-घर सर्वे के दौरान की गई। इस बार करीब चार लाख नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जा रहे हैं। 1 जनवरी 2019 को भी लगभग इतने ही युवा मतदान के लिए पात्र हो जाएंगे। इनके नाम लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जोड़े जाएंगे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments