Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का मैं विरोधी नहीं: चिंतामणि जैन


सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का मैं विरोधी नहीं: चिंतामणि जैन
-मुझे भ्रमित कर बिना पढ़वाए पत्र पर कराए गए हस्ताक्षर
शिवपुरी ब्यूरो। दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चिंतामणि जैन ने कल जारी अपने उस पत्र का खण्डन किया है जिसमें उन्होंने शिवपुरी जनोत्थान विकास समिति द्वारा सांसद सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने जा रहे सम्मान समारोह का धार्मिक और सामाजिक आधार पर विरोध किया था। श्री जैन ने साफतौर पर कहा कि उनके समाज के सपाक्स से जुड़े एक पदाधिकारी ने भ्रमित कर उनसे कल जारी पत्र पर हस्ताक्षर करा लिए थे। वह शिवपुरी जनोत्थान विकास समिति के अध्यक्ष राजेश जैन राजू और प्रेम स्वीट्स परिवार द्वारा 22 सितम्बर को आयोजित सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हैं जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समाजसेवी संस्थाओं का सांसद सिंधिया के करकमलों से सम्मान होगा।
इस विषय में चिंतामणि जैन ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि सपाक्स आंदोलन से जुड़े समाज के एक पदाधिकारी ने कल उनसे कहा था कि सांसद सिंधिया शिवपुरी आ रहे हैं और हम उन्हें एससी-एसटी एक्ट के विरोध में अपनी भावनाओं से अवगत कराने के लिए एक  पत्र लिखें। इस पर मैंने सहमति व्यक्त की और उक्त पदाधिकारी पर विश्वास किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि कल उक्त पदाधिकारी दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के लेटरपेड पर प्रेम स्वीट्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का विरोध करने का पत्र लिखकर ले आए। चूंकि मैं कल व्यस्त था इस कारण उक्त पत्र को नहीं पढ़ पाया, परंतु आज समाचार पत्रों में जब मैंने पढ़ा कि मेरे अर्थ का अनर्थ हो गया है तो मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ और मैंने महसूस किया कि मुझे बिना पढ़े पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए। प्रेम स्वीट्स जो सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है और इस आयोजन में मैं उनके साथ हूं। शिवपुरी जनोत्थान विकास समिति के आयोजन की सराहना करने और उसे सफल बनाने की अपील करने वालों में जैन समाज के वरिष्ठजन स्वरूपचंद जैन, राजकुमार जैन जड़ीबूटी वाले, प्रकाशचंद जैन, अजीत जैन, सुरेशचंद जैन नरवर वाले, पवन जैन वात्सल्य समूह, भानुप्रकाश जैन पीली कोठी, मुकेश जैन खरई और अशोक जैन आदि शामिल हैं। आयोजक राजेश जैन ने सभी जैनबंधुओं से अपील की है कि जैन समाज के लिए स्नेहभोज का समय शाम 5 से साढ़े 6 बजे तक रखा गया है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments