Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा का नवयुवक मंडल सम्मान समारोह 21 को

अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा का नवयुवक मंडल सम्मान समारोह 21 को
शिवपुरी ब्यूरो। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल शिवपुरी के तत्वाधान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 21 सितम्बर 2018 शुक्रवार को नवाव सहाब रोड़ स्थित ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल गोबरा बालों की बगिया में किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा व अरविन्द सिंह वर्मा एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 सितम्बर शुक्रवार को शाम 6 बजे शिवपुरी जिले के किरार क्षत्रिय समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं जिन्होंने सत्र 2017-18 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं समाज के उच्च पदों पर चयनित छात्र-छात्राओं एवं प्रतिष्ठित समाज सेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। श्री वर्मा ने समाज के लोगों से अपील की हैं कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उत्साहवर्धन करें।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments