Ticker

6/recent/ticker-posts

विवाहित प्रेमिका का अपहरण कर प्रेमी ने किया दो माह तक दुष्कर्म


विवाहित प्रेमिका का अपहरण कर प्रेमी ने किया दो माह तक दुष्कर्म
शिवपुरी ब्यूरो। करैरा कस्बे के काजी मोहल्ला में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने करैरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि छोटू शर्मा निवासी बैराड़ ने उसका अपहरण कर लिया था और दो माह तक उसके साथ गलत काम किया। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार करैरा के काजी मोहल्ला में नहे वाली 28 वर्षीय महिला अपने घर से शिवपुरी आने की कहकर आई थी, लेकिन इसके बाद वह वापस लौटकर नहीं पहुंची। महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। कल विवाहिता जब वापस करैरा लौती ने उसने पुलिस को बताया कि छोटू शर्मा निवासी बैराड़ ने उसका अपहरण कर बैराड़ ले गया, जहां उसने लगातार 2 माह तक मेरा बलात्कार किया। जैसे-तैसे में आरोपी के यहां से भागकर यहां पहुंची है। करैरा पुलिस ने पीड़ित महिला के कथनो के आधार पर विवाहिता का मेडिकल कर दर्ज कर अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments