सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से मिला गुम हुआ मोबाईल
-कन्ट्रोल रूम प्रभारी शाक्य की रही महत्वपूर्ण भूमिका
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर में 171 सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से पुलिस द्वारा बड़ी मुस्तेदी के साथ शहर की प्रत्येक ठिकानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है इसका एक उदाहरण इस प्रकार है। 29 अगस्त 2018 को फरियादी रामपाल पिता हरिराम उम्र 34 साल निवासी शांति नगर कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को सूचना दी गई कि मेरा मोबाइल लेनेवो कंम्पनी जिसकी कीमत 10500 रुपए का दो बत्ती तिराहे पर चाय पीते समय मेंने अपना मोबाईल चाय की गुमटी के पास रखा था वहां से किसी ने उठाया है, सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु प्रभारी कण्ट्रोल रूम उनि. जितेन्द्र शाक्य को आदेशित किया गया कि सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से फरियादी का मोबाईल कहां गिरा है पता लगाकर तत्काल मुझे सूचना से अवगत कराया जिस पर से प्रभारी कण्ट्रोल रूम के द्वारा दो बत्ती तिराहा पर लगे समस्त सीसीटीव्ही कैमरों की वीडियों फुटेज को बड़ी बारीकी से देखा गया। वीडियों फुटेज देखने पर पता चला कि फरियादी का मोबाईल चाय की गुमटी से किसी ने नहीं उठाया जब वह वहीं से ऑटो में बैठा है उसके बाद उसका मोबाईल कहीं गुम हुआ है ,संदेह होने पर ऑटो चालक व उक्त ऑटो की तस्दीक कैमरों की मदद से शुरू की गई काफी तलाश करने के बाद पुलिस की मदद से मोबाइल फरियादी के सुपुर्द किया गया।
0 Comments