Ticker

6/recent/ticker-posts

सेनिको का सम्मान कर मनाया सर्जीकल स्ट्राइक दिवस

सेनिको का सम्मान कर मनाया सर्जीकल स्ट्राइक दिवस
शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शिवपुरी के द्वारा सर्जीकल स्ट्राइक दिवस के दो वर्ष पूर्व होने के उपलक्ष्य में तात्या टोपे स्मारक पर सेनिको का सम्मान किया। सर्वप्रथम तात्या टोपे के चरणों मे नमन करते हुए तत्पश्चात गगन भेदी नारो के बीच सेनिको का सम्मान भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु दुबे ने किया।2006 में उग्रवादियों के हमले में पैर में तीन गोलियां झेल कर 6 उग्रवादियों को ढेर करने वाले हिमयतुल्ला खान का अभिनंदन किया गया,उसके बाद सेवानिवृत्त के एन भारद्वाज, आई टी बी पी के सत्येंद्र सिंह,शराफत खान व गिर्राज शर्मा का शॉल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए हिमयतुल्ला खान ने कहा कि दुश्मन को ढेर करते समय हमें केवल देश का स्मरण रहता था,देशवासी चैन की नींद सो सके यही स्मरण रहता था,हम पाकिस्तान के सेनिको को उठाकर लाये हम भूटान में जाकर अपना लोहा मनवा कर आये पर कष्ट इतना रहा कि उसके बाद अपाहिज की जिंदगी जीने के लिए छोड़ दिया गया आज केवल नगर मंडल शिवपुरी भाजपा ने हमे याद किया।अच्छा लगा और एहसास हुआ कि हम याद भी किये जा रहे है और सम्मानित भी ,हमारी खुशी अब केवल इसी में है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे ने स्वागत भाषण दिया,जबकि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल व हेमंत ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे। संचालन आशुतोष शर्मा ने किया।इस अवसर पर भाजपा महामंत्री हरिओम राठौर,सुषमा ओझा, डॉ रश्मि गुप्ता ,के पी परमार,अशोक शिवहरे, संदीप भार्गव, राजकुमार शर्मा, मदन शेजवार मट्टू,अनिल बघेल,वीरेंद्र शर्मा,मंगल सेंगर,अजीत ठाकुर, ठाकुर,शिवशकर सोनी,पंकज समाधिया,सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments