Ticker

6/recent/ticker-posts

भावी पीढ़ी को संस्कार मय बनाए नव दंपत्ति: विभाग प्रचारक बृजकान्त

भावी पीढ़ी को संस्कार मय बनाए नव दंपत्ति: विभाग प्रचारक बृजकान्त 
-कुटुम्ब का नव दंपत्ति मिलन समारोह आयोजित, उपहार भेंट कर किया सम्मान
शिवपुरी ब्यूरो। जिस मनुष्य के जीवन में संस्कार नहीं तो पीढ़ी में संस्कार कहां से आऐंगें इसे आसानी से समझा जा सकता है लेकिन संघ का कुटुम्ब प्रबोधन का मानना है कि एकाकी परिवार को दूर कर परिजनों के साथ समन्वय और सामांजस्य बनाया जाए तो इसे घर परिवार संस्कारयुक्त हो सकता है और इससे हर घर में संस्कारों का समावेश भी होगा, कुटुम्ब प्रबोधन द्वारा नव दंपत्ति मिलन समारोह का यह कार्यक्रम इसलिए रखा है ताकि नव दंपत्ति अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर भावी पीढ़ी के लिए गर्भासह संस्कार को सृजित करें और यह तभी संभव है जब नव दंपत्ति अपने घर-परिवार से संस्कारों को जान सकें इसलिए ध्यान रखें अपने बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर तो बनायें लेकिन उससे पहले उन्हें पुत्र-पुत्री की भांति भी तैयार करें। नव दंपत्ति को यह ज्ञान दिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजकान्त चतुर्वेदी ने जो स्थानीय शगुंन वाटिका में संघ के कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम के माध्यम से नव दंपत्ति को जीवन जीने का संदेश दे रहे थे और उन्हें संस्कारवान बनाए जाने के लिए प्रेरित भी कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रूप से अतिथिद्वयों में दिनेश शर्मा प्रांत कुटुम्ब प्रबोधन सह प्रमुख,विपिन शर्मा जिला संघ चालक, डॉ.नरेश चौधरी विभाग कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख,  हरज्ञान प्रजापति जिला कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख, राजेन्द्र गुप्ता नगर कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख मौजूद रहे जिन्होंने नव दंपत्ति के विवाह को समझौता नहीं संस्कार के रूप में निरूपित किया है उन्होंने बताया कि 16 संस्कारों में एक संस्कार विवाह भी है जिसके लिए गृहस्थ जीवन जीने वालों को संस्कारवान होना चाहिए ताकि नव दंपत्ति के द्वारा गर्भदाह संस्कार के दौरान जो नव पीढ़ी आएगी वह भी ज्ञानवर्धक और संस्कारवान होगी। आधुनिकता के युग में संस्कारों को भूलना यह उचि नहीं है हम पश्चिमी सभ्यता का विरोध करें और अपने बच्चों को सिखाए कि माता-पिता को डैड-मॉम नहीं बल्कि मुम्बई जैसे बड़़े शहर की तर्ज पर माता-पिता की भांति मॉं अथवा आई और बाबा अथवा पिताश्री कहकर पुकारें। इस अवसर पर आरएसएस से जुड़े कुटुम्ब प्रबोधन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित नव दंपत्ति एवं उनके अभिभावकगण शामिल रहे।
वॉक्स:-
नव दंपत्ति का उपहार भेंट कर किया सम्मान
कार्यक्रम में मौजूद 17 नव दपंत्तियों को नव दंपत्ति मिलन कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। जिसमें श्रीमती प्रीति पाण्डे पत्नि सत्यम पाण्डे निवासी खनियाधाना, श्रीमती ममता पत्नि बृजभान प्रजापति निवासी ग्राम मोहरा, श्रीमती निधि पत्नि सूरज शर्मा निवासी दीनदयालपुरम, श्रीमती मोनिका पत्नि अनुग्रह वशिष्ठ निवासी पोहरी वायपास, श्रीमती रामा पत्नि गणेश कुशवाह निवासी सतनबाड़ा, श्रीमती दीपिका पत्नि भुवनेश भार्गव निवासी शिवपुरी,श्रीमती आकांक्षा पत्नि जितेन्द्र कुमार जैन निवासी अग्रवाल धर्मशाला, श्रीमती सपना पत्नि अमन गोयल निवासी कोर्ट रोड़, श्रीमती चांदनी पत्नि अजय बंसल निवासी विजयपुरम, श्रीमती देवकी पत्नि पंकज रावत निवासी नबाब साहब रोड़, श्रीमती पूजा पत्नि राहुल रावत निवासी नबाब साहब रोड़, श्रीमती रमा पत्नि नरेन्द्र सिंह परिहार निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी, श्रीमती प्रीति पत्नि अरूण मंगल निवासी बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी, श्रीमती मोनिका पत्नि हर्षित जैन महल कॉलोनी, श्रीमती पलक पत्नि पीयूष गोयल निवासी लखेरा गली कोर्ट रोड़, श्रीमती रिया पत्नि सर्वेश गर्ग निवासी शंकर कॉलोनी एवं श्रीमती नैन्सी पत्नि नितिन सेठी निवासी हनुमान गेली शिवपुरी शामिल रहे। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments