सभी शस्त्र लायसेंसधारी अपने शस्त्र संबंधित थानों में जमा करें
शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिपेक्ष्य में जिले के सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एडवाइजरी जारी की है कि वह अपने शस्त्र संबंधित थाने में जमा करवा कर कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माहों से लगातार आंदोलनों, धरना, प्रदर्शन आदि की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के परिपेक्ष्य में जिला दण्डाधिकारी शिवपुरी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ की गई कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह सुझाव समाधानकारक रूप में मान्य किया गया है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में नवीन शस्त्र लायसेंस जारी करने पर रोक लगाना एवं वर्तमान में सभी लायसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराए जाना कानून व्यवस्था को एवं विधानसभा निर्वाचन 2018 की सन्निकटता को देखते हुए समीचीन होगा।
0 Comments