Ticker

6/recent/ticker-posts

एड.सुनील भुगड़ा के मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

एड.सुनील भुगड़ा के मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग 
-पड़ौसी युवाओं की तत्परता से टला बड़ा हादसा 
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी के फिजीकल थानाअंतर्गत आने वाले कमलागंज मामा पान वाली गली में रहने वाले एडवोकेट सुनील भुगड़ा के घर शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिसमें लगभग एक लाख रूपये से अधिक का सामान जलकर स्वाहा हो गया। कमरे में आग की लपटें देखकर पड़ौस में रहने वाले राजेश विश्वकर्मा,अमर ्रशर्मा,शुभम शर्मा और इंदर शर्मा दौड़कर मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में पहुंचे जहां से आग लपटें और धुंआ निकलता दिखाई दे रहा था। जब वह ऊपर कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुलने पर  इन चारों युवाओं ने साहस का परिचय देते हुए वहां पर लगे काँचों को तोड़कर अंदर प्रवेश करने की जगह बनाई और समझदारी का परिचय देते हुए इन्होंने सर्वप्रथम मैन स्विच बंद कर कटआउट खींच दिया जिससे कमरे में दौड़ रहा करेंट खत्म हो गया उसके बाद पानी की बाल्टी भर-भर कर आग को बुझाया,उल्लेखनीय है कि मामा पान वाली गली में गणेश प्रतिमा विराजमान की गईं हैं नवयुवक एकता संघ के युवा मुख्य अतिथी कपिल जैन पत्ते वाले जो गणेश जी की आरती करने आने वाले थे,का रोड पर खडे होकर इंतजार कर रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ और सभी लोग तत्काल दौड़कर वहां पहुंच गये और बड़ा हादसा होने से टल गया। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने युवाओं की मुक्तकंठ से तारीफ की। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments