Ticker

6/recent/ticker-posts

अब जनता परिवर्तन चाहती है: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया


अब जनता परिवर्तन चाहती है: सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
-बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ रहे हैं पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम
-भाजपा के शासनकाल में नौजवान कतार में, नहीं मिला रोजगार
शिवपुरी। शिवपुरी में झांसी तिराहे स्थित पूर्व मंत्री पूरन सिंह बेडिय़ा के निवास पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े 14 वर्ष में सिर्फ और सिर्फ महंगाई बढ़ाई है। कहां गए वह अच्छे दिन? न तो किसानों के लिए समय पर बिजली है, न ही फसल का मुआवजा है, इतना ही नहीं फसल बीमा की राशि भी उन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अब तो सिर्फ जनता परिवर्तन ही परिवर्तन  चाह रही है जो नवंबर 2018 में भाजपा अपने बोरियां बिस्तर बांधकर रवानगी डाल दे।
आगे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने प्रदेश के 35 से 40 दौरे कर कार्यक्रम किए इसके बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है। साढ़े 14 साल में बेमिसाल महंगाई ने आमजन की कमर तोड़ रखी है। आज नौजवान रोजगार के लिए कतार लगाए खड़े हुए हैं और मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाओं पर घोषणाएं करते चले जा रहे हैं। मोदी जी बात करते हैं मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन की, लेकिन डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम बुलेट ट्रेन की तरह बढ़ते जा रहे हैं। जब पेट्रोल डीजल के दाम 60 रुपए होते थे तब 50 पैसे की बढ़ोत्तरी होने पर शिवराज सिंह साइकिल पर सवार होकर निकलते थे, अब लगता है उनकी साइकिल की हवा निकल गई है और आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रथ और उडऩखटोले से चल रहे हैं उन्हें क्या पता कि अब पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपए तक हो गए हैं जिसकी मार आमजन झेल रहा है। सही कहा था मोदी जी ने जो 70 साल में नहीं हुआ वह अब हो रहा है। पेट्रोल, डीजल और के दामों की बात कर तो बुलेट ट्रेन की तरह दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। गैस के दाम पहले साढ़े चार सौ रुपए होते थे, लेकिन आज साढ़े आठ सौ रुपए हो। अब गरीब के घर में कैसे गैस चूल्हा जलेगा यह तो सिर्फ और सिर्फ दिखावा ही दिखावा दे रहा है। क्या यही अच्छे दिन है? पहले रुपया डॉलर के विरूद्ध 62 रुपए होता था तब मोदी जी कहते थे कि आज रुपया आईसीयू में पहुंच गया है, लेकिन मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आज उसी रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 72-73 रुपए पर पहुंच गई है। क्या यह रुपया आज आईसीयू में या फिर कोमा में पहुंच गया है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments