Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस जांच में खुलासा, पति-भाभी के अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने बच्चों की हत्या कर की थी आत्महत्या -आरोपी पति और भाभी पर दर्ज हुआ मामला


पुलिस जांच में खुलासा, पति-भाभी के अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने बच्चों की हत्या कर की थी आत्महत्या
-आरोपी पति और भाभी पर दर्ज हुआ मामला
शिवपुरी
ब्यूरो। सुभाषपुरा के ग्राम मुड़खेड़ा की मोगिया कॉलोनी में 15 जुलाई को एक माँ द्वारा अपने दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद स्वयं फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका के पति और उसकी भाई के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण सहित दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि मृतिका के पति और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध थे ्रजिस कारण पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था जिससे मृतिका काफी परेशान थी और इसी परेशानी के चलते उनसे अपनी 3 वर्षीय पुत्री और डेढ़ वर्षीय पुत्र की हत्या की थी और खुद फांसी पर झूल गई थी। जांच अधिकारी एसडीओपी सुरेशचंद दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मीराबाई पत्नी चतुर सिंह उम्र 24 वर्ष ने अपनी 3 वर्षीय पुत्री पूनम और डेढ़ वर्षीय पुत्र छोटू की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसने घर में फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में विवेचना प्रारंभ की तो विवेचना में आए तथ्यों के अनुसार यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका का पति चतुर सिंह और उसकी भाभी वर्षा मोगिया के बीच काफी लम्बे समय से अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी मृतिका को लगी तो आए दिन दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस दौरान आरोपी चतुर सिंह और वर्षा भी उसे प्रताड़ित करने लगे जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई और कई बार उसने अपने माता-पिता को पति की उन करतूतों से अवगत कराया, लेकिन इसके बाद भी आरोपी नहीं सुधरा और उसे प्रताड़ित करना जारी रखा जिससे तंग आकर मीरा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments