नगर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, प्राचीन मंदिर राधा-बल्लभ पर मनाया जाएगा जन्मोत्सव
बदरवास। नगर में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-तोर के साथ चल रही हैं, हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी नगर के महानूभावों के सहयोग से जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जन्मोत्सव स्थानीय प्राचीन मंदिर राधा-बल्लभ पर मनाया जायेगा मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया की रविवार शाम ढांडी-ढांडन लीला का कार्यक्रम होगा वहीं सोमवार सुबह भगवान की मंगला आरती के साथ जन्मोत्सव प्रारंभ होगा तथा आरती के बाद दधलीला प्रारंभ होगी साथ ही उन्होने बताया की शाम के समय भगवान का विशाल चलसमारोह निकाला जायेगा जो की नगर की विभिन्न बसतियों से होते हुये मुख्य बाजार में पहुँचेगा, जहाँ लोगों के द्वारा भगवान का पुष्प तथा भिविन्न प्रकार के स्टॉल सजाकर स्वागत किया जायेगा। बाद में जलूस मंदिर पर पहुँचेगा जहाँ ठीक समय 12 बजे भगवान का जन्म होने पर आरती की जावेगी। मंदिर समिति के सद्स्यों ने सभी नगरवासियों से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्मलाभ अर्जित करें।
0 Comments