Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच वर्ष से लापता युवक आश्रम की मदद से पहुंचा घर

पांच वर्ष से लापता युवक आश्रम की मदद से पहुंचा घर
शिवपुरी ब्यूरो।। पांच वर्ष से लापता युवक को अपना प्यार आश्रम नामक संस्था की मदद से घर वापस भेजा गया है। अपना प्यार आश्रम संस्था असहाय लोगों को अपनाती है अगर कोइ शाररिक व मांसिक रूप से पीड़ित है तो उसका उपचार भी कराती है। संस्था से जुडे हुऐ गोविंद बंसलए प्रकाशचंद गोयलए गौरव जैन तथा कमलेश गुप्ता;शिक्षकद्ध आदि ने बताया कि गजेंद्र निवासी गोरेगांव जिला हिंगोली 12 मई को आश्रम मे लाया गया था उसका कई दिनों तक उपचार चलने के बाद उसकी हालत में कुछ सुधार नजर आने लगा जब उससे अपने निवास की जानकारी ली गई तो गजेंद्र ने काफी हद तक अपना पता बता दिया था। संस्था ने उनके परिजनों को खबर दी तथा अंतत: चार माह आश्रम में बिताने के बाद उसे परिजन लेने पहुंचे परिजनों में उसके पिता नारायण अमृता काले तथा उसकी मौसी का बेटा पांच साल से बिछडे बेटे को देख रो पडे। आश्रम के सद्स्यों का कहना है की वह किसी भी असहाये व्यक्ति को अपने आश्रम में सहारा देते हैं अत: उसके परिवार का पता लगने के बाद उसे पुन: उसके घर भेजने का प्रयास करते हैं। गजेंद्र के परिवार ने आश्रम के कार्य को सराहनीय बताया तथा उनको धन्यवाद दिया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments