Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवपुरी की बिटिया दीपा ने जीता मिसेज पापुलर सोशल वटर फ्लाई का खिताब

शिवपुरी की बिटिया दीपा ने जीता मिसेज पापुलर सोशल वटर फ्लाई का खिताब
शवपुरी। शिवपुरी की रहने वाली दीपा सूर्या भार्गव ने मिस इंडिया-2018 हॉट माउंटेन इंटरनेशनल कांस्टेस्ट में प्रतिभागिता कर शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया तो वहीं उन्होंने इस प्रतिस्पर्धा में मिसेज पापुलर सोशल वटरफ्लाई का खिताब जीतकर मान को और बढ़ा दिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड ग्रीस के बाद िदल्ली में हुआ िजसमें देश-विदेश की 80 महिलाओं ने भाग िलया था। उनमें से टॉप-10 को क्राउन सम्मान से नवाजा गया। जिसमें प्रदेश की बिटिया दीपा सूर्या भार्गव बी-1 विजेता रहीं। दीपा ने सोशल कार्य करके अपने आप को सिद्ध किया और अपनी प्रतिभा व बुद्धिमतता का परिचय देकर मिसेज पापुलर सोशल वटरफ्लाई का खिताब अपने नाम दर्ज  किया। बता दें कि इस प्रतियोगिता में सौंदर्य के अलावा प्रतिभागी की सोशल एक्टिविटी, बुद्धिमतता व प्रतिभा को भी साबित करना होता है।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments