युवा ही देश की शक्ति: सिंधिया
-किरार क्षत्रिय महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित सुल्तानगढ़ फॉल पर फंसे लोगों को बचाने वाले युवा
शिवपुरी ब्यूरो। भारत देश युवाओं का देश है और युवा ही इस देश का भविष्य है जिनकी शक्ति से ही देश सुरक्षित है और प्रगति कर रहा है। युवाओं के कारण ही आज देश प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उक्त वक्तव्य ज्ञानदर्शन पब्लिक स्कूल नवाब साहब रोड पर आयोजित अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए। इस दौरान अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा और नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. अरविन्द सिंह वर्मा ने सांसद सिंधिया को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ हल भेंट किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ सुल्तानगढ़ फॉल में फंसे 45 लोगों की जान बचाकर बहादुरी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले पांच जांबाज युवाओं भागीरथ आदिवासी, निजाम खान, कल्लन बाथम, रामदास आदिवासी व देवेन्द्र धाकड़ को सम्मानित किया। कार्यक्रम रात्रि करीब आठ बजे प्रारंभ हुआ जहां सर्वप्रथम सांसद सिंधिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सांसद सिंधिया ने किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और युवकों की देश की प्रगति में सहभागिता बताते हुए वहां मौजूद युवाओं को समूह को प्रोत्साहित किया। वहीं युवाओं को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया और उनसे वचन लिया कि वह देश और समाज की प्रगति के लिए काम करेंगे।
-किरार क्षत्रिय महासभा के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित सुल्तानगढ़ फॉल पर फंसे लोगों को बचाने वाले युवा
शिवपुरी ब्यूरो। भारत देश युवाओं का देश है और युवा ही इस देश का भविष्य है जिनकी शक्ति से ही देश सुरक्षित है और प्रगति कर रहा है। युवाओं के कारण ही आज देश प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उक्त वक्तव्य ज्ञानदर्शन पब्लिक स्कूल नवाब साहब रोड पर आयोजित अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए। इस दौरान अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्याण सिंह वर्मा और नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. अरविन्द सिंह वर्मा ने सांसद सिंधिया को माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ हल भेंट किया।
कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ सुल्तानगढ़ फॉल में फंसे 45 लोगों की जान बचाकर बहादुरी और मानवता की मिसाल पेश करने वाले पांच जांबाज युवाओं भागीरथ आदिवासी, निजाम खान, कल्लन बाथम, रामदास आदिवासी व देवेन्द्र धाकड़ को सम्मानित किया। कार्यक्रम रात्रि करीब आठ बजे प्रारंभ हुआ जहां सर्वप्रथम सांसद सिंधिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इसके साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सांसद सिंधिया ने किरार क्षत्रिय महासभा नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और युवकों की देश की प्रगति में सहभागिता बताते हुए वहां मौजूद युवाओं को समूह को प्रोत्साहित किया। वहीं युवाओं को हाथ उठाकर संकल्प दिलाया और उनसे वचन लिया कि वह देश और समाज की प्रगति के लिए काम करेंगे।
0 Comments