Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव के शहर में गजानन राजाओं का जलवा जारी


शिव के शहर में गजानन राजाओं का जलवा जारी 
-शहर के अलावा गाँवों में भी पहुँची हैं भारी मात्रा में गणेश प्रतिमाऐं
-आकर्षक मूर्ति प्रतियोगिता के चलते अधिकतर जगह विराजी हैं बड़ी मूर्तियाँ
शिवपुरी ब्यूरो। गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक चलने वाले गणेश महोत्सव में राजाओं का जलवा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस बार भी शहर में मुंबई  के लाल बाग के राजा की तर्ज पर ही गणेश प्रतिमाएं विराजित की गई हैं जिनमें सभी प्रतिमाओं के आगे राजा लगाया गया है जैसे कि मामा पान वाली गली के राजा,कलारबाग के राजा,कमलागंज के राजा,न्यूब्लॉक के राजा,टेकरी के राजा,गणेशचौक के राजा इत्यादि शामिल हैं। शिवपुरी में एक समय था जब आदमकद मूर्तियों को देखने के लिये लोग दूर-दूर से आकर दूर-दूर तक जाते थे। इस बार मूर्तियों की भव्यता और मनमोहकता को देखने के लिये जिले ही नही अपितु बाहर से भी लोगों का अपने रिश्तेदारों के यहाँ आना जारी है। दस दिन तक चलने वाले इस महोत्सव ने शिवपुरी को एक अलग पहचान दिलाई है शिवपुरी में भी गणेश महोत्सव की धूम अलग हट कर दिखाई दे रही है। बात सिर्फ प्रतिमाओं की ही नही भगवान श्री गणेश के पांडालों पर भी जमकर पैसा खर्च किया गया है इन पांडालों की रौनक की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। जब जिक्र गणेश महोत्सव का है तो शहर में विराजित की गई गणेश प्रतिमाओं की भी बात अत्यंत नितांत आवश्यक हैं तो सबसे पहले हम बात करते है शिवपुरी के एक कोने ग्वालियर बायपास की जहाँ सबसे पहले ग्वालियर बायपास से चंद कदमों की दूरी पर ही कलारबाग के राजा की छटा देखते ही बन रही है कलारबाग उत्सव समिती द्वारा शिवपुरी से ग्वालियर जाने वाली रोड के दोनों ओर शानदार स्वागत द्वार बनवाये गये हैं। शानदार तरीके से डेकोरेट के बीच यहाँ पर विराजी गणेश प्रतिमा की शाम के समय की आरती देखने लायक होती है। यहां पर गणेश जी की प्रतिमा  विशेष आकर्षण का केंद्र है ,सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालू यहाँ आरती के समय एकत्रित होते हैं। वहीं पर यदि आप कलाकार की बेहतरीन कला का प्रदर्शन देखना चाहें तो कलारबाग से थोड़ा आगे बड़कर कमलागंज में मामा पान वाली गली में नवयुवक एकता संघ द्वारा विराजमान किये गये गणेश प्रतिमा को देख सकते हैं यहाँ पर गणेश महोत्सव का कार्यक्रम पिछले 23 सालों से जारी है जहाँ भगवान गजानन की खड़े स्वरूप में सोटाधारी प्रतिमा काफी आकर्षक होने के साथ ही 13 फुट की है। यहां पर समिती के अमर शर्मा और राजेश विश्वकर्मा द्वारा प्रतिमा को आकर्षक रूप दिया जा रहा है। उसके बाद कमलागंज क्षेत्र के मध्य में कमलागंज के राजा विराजमान है जो इस बार खड़ी मुद्रा में ही हैं यहाँ पर पांडाल पर काफी पैसा खर्च कर आकर्षक बनाया गया है यहाँ पर विशाल स्वागत द्वार बनाया गया है। वही उससे आगे चलें तो बाथम समाज ने भी इस बार शानदार मूर्ति को विराजित किया है इनकी शान दूर से देखकर ही बनती है जिनके साथ रिद्धि-सिद्धि भी हाथों में डंडियाँ लेकर डांडिया करने की भूमिका में नजर आ रही हैं। यहाँ की मूर्ति हर बार की अपेक्षा शानदार दिखाई दे रही है। उससे आगे बढ़ो तो इच्छापूर्ण शिव मंदिर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा बेहद आकर्षक साजसज्जा में है जिनके साथ रिद्धि-सिद्धि के साथ ही उनका वाहन मूसक भी लडडू खाता हुआ नजर आ रहा है। वहाँ से चंद कदमों की दूरी पर ही विराजमान हैं टेकरी के राजा जो इस वर्ष नृत्यराज के रूप में विराजित किए गए हैं यहां पर शहर का सबसे शानदार पांडाल टेकरी का राजा सभी के द्वारा लगवाया गया है जिसे भक्तों ने बेहद खास आकर्षक साजसज्जा कर सजाया है। शहर के  मुख्य चौराहा पर एचडीएफसी बैंक के सामने श्री गणेश की प्रतिमा भी बेहतरीन कलाकारी का नमूना है। कुल मिलाकर शिवपुरी में इस बार का गणेश महोत्सव रमणीक होकर अपनी छटा बिखेरता दिखाई दे रहा है। पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में गणेश महोत्सव की रौनक देखने लायक है यहां पर गणेश चौक के राजा,पुरानी शिवपुरी का राजा,देहात थाना का राजा अपनी पूरी शान के साथ बैठे हुए हैं। शिवपुरी में पहली बार ही झाँकियों का अभी तक लगना प्रारंभ नही हुआ है। उसके बाद भी लोगों में गणेश प्रतिमाओं को देखने का ही एक अलग आनंद आ रहा है।  गणेश सांस्कृतिक उत्सव समिती का भी इस महोत्सव को भव्यता प्रदान करने में खास सहयोग रहा है जिन्होंने लोगों के उत्साहवर्धन हेतु कई तरह के पुरूरुकारों की भी व्यवस्था पिछले कई सालों से कर रखी है और प्रतिस्पर्धा के चलते ही लोगों में अपने कार्यक्रम को प्रथम स्थान दिलाने का जूनून रहता है और वह इसके लिये खासी मेहनत भी करते हैं और इसी मेहनत के चलते शहर के लोगों को एक से एक शानदार और बेहतरीन मूर्तियों के दर्शन होते हैं।
बॉक्स
सिर्फ सिंध में ही विसर्जित होंगी बड़ी मूर्तियाँ,पुलिस ने की व्यवस्था
शिवपुरी जिले में हुई भारी वर्षा के कारण भी लोगों में प्रतिमा विसर्जन को लेकर कोई असमंजस नहीं है पिछले वर्ष कम बारिश होने के कारण जो परेशानी हुई वह इस वर्ष नहीं होगी इसका सीधा साधा कारण है कि शहर में इस वर्ष पिछले वर्षों की अपेक्षा बड़ी संख्या में बड़े आकार की मूर्तियां विराजित की गई हैं जिनके विसर्जन के लिए शहर में बने गौरी गणेश कुंड में तो सिर्फ छोटी प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा सकता है लेकिन बड़ी मूर्तियों के विसर्जन के लिये सिंध पुल पर ही कहा जा रहा है इस हेतु पुलिस द्वारा भी सभी पांडालों में जाकर लिखकर सहमति ली जा रही है।
बॉक्स
एसपी स्वंय रख रहें गणेश महोत्सव पर नजर
गणेश महोत्सव के चलते शहर भर में पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में हर जगह पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान ही जगह-जगह लगे पांडालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के द्वारा बाकायदा पांडालों पर जाकर दो लोगों की मौजूदगी को देखा जाता है और उनके नाम नोट करके उनके हस्ताक्षर कराये जाते हैं। गणेश महोत्सव के अंतिम दिन अनंत चौदस को लेकर पुलिस की खासी व्यवस्था रहेगी जिसमें किसी भी तरह का शराब पीकर आतंक मचाने वालों को या धारदार हथियार रखने वालों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। साथ ही इस बार सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी पुलिस पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगी। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments