Ticker

6/recent/ticker-posts

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए फूल पत्ती के श्री गणेश

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाए फूल पत्ती के श्री गणेश
शिवपुरी ब्यूरो। लगातार स्कूली बच्चो और उनकी प्रतिभा प्रदर्शन को निखारने के काम शहर का प्रतिष्ठित विद्यालय गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा द्वारा किया जाता है इसके अलावा धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय पर्वो को लेकर भी श्री शर्मा के द्वारा बच्चों के कौशल को निखारने के कार्य भी किया जाता है। इसी क्रम आज 13 सितम्बर से भगवान श्रीगणेश जी चतुर्थी के अवसर पर श्रीगणेश महोत्सव मनाने के लिए बच्चों को जागरूक किया और स्कूली बच्चों ने अपनी कौशलता का प्रदर्शन करते गुलाब की ओर अन्य फूल पत्तियों से श्रीगणेश जी की स्थापना को लेकर आकर्षक कला  का प्रदर्शन करते हुए भगवान श्रीगणेश जी का स्वरूप बनाया। इस कला को गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा के निर्देशन में विद्यालय की आर्ट टीम के स्टूडेंट्स(छात्र)  सलोनी दीक्षित ,याशिका वर्मा, कृतिका मौर्य ,मुस्कान यादव ,प्रेरणा माझी ,अवनी  राहुरिकर, भारती जाटव  ने मिलकर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में फूल पत्तियों के श्री गणेशजी बनाएं। इसे बनाने में जिन फुल पत्तियों का उपयोग किया गया उनमे गुलाब ,गेंदा ,सफेद गुलदावरी ,घास, लकड़ी का बुरादा और पेड़ की पत्तियों को शामिल किया गया। विद्यालय परिसर में करीब 8 बाई 10 फीट की फ्रेम पर स्केच कर फेविकोल की मदद से स्कूली बच्चों ने इन्हें एक एक कर चिपकाकर श्रीगणेश जी की सुंदर और आकर्षित आकृति का निर्माण किया। इस अनूठी कला कृति के निर्माण पर गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बड़ाया गया और उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की गई।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments