सूखा राहत के नाम पर किसानों से हो रही लूट बंद हो: भारतीय किसान संद्य
-किसान पंजीयन सहित सूखा राहत राशी में किसानों से हो रही खुली लूट
खनियांधाना। किसान पंजीयन के नाम पर किसानो से पंजीयन केंद्रो पर खुली लूट हो रही हैं किसानो को साईड बंद होने का कह कर चलता कर दिया जाता हैं और पैसे देने के बाद ही उनका पंजीयन किया जा रहा हैं । मामले की जानकारी देते हुऐ भारतीय किसान संद्य के तहसील प्रमुख युधिष्ठिर सिंह यादव ने बताया कि संद्य के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पिछोर को ज्ञापन के माध्यम से अबगत कराया गया हैं कि आपके पटवारियो के द्वारा किसानेा से सूखा राहत के पैसे डलवाने के नाम पर खुली लूट की जा रही ळैं । पटवारी उसी किसान का पैसा डलवा रहा हैं जो कि पैसे दे रहा हैं अन्यथा बाकी के किसानो को बजट नही आने का बहाना करके चलता कर दे रहा हैं। एवं पंजीयन केंद्रो पर किसानो से पंजीयष्न के नाम पर भी 500 रूप्ये लिये जा रहे ळैं अन्यथा उनसे साईड न चलने का बहाना बताकर उसे परेषान किया जा रहा हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिये भारतीय किसान संद्य के तहसील प्रमुख युधिष्ठर सिंह यादव ने किसानो के साथ मे जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाहीकी मांग की हैं।
0 Comments