अपने अपहृत बच्चे की तलाश में शिवपुरी आए दम्पत्ति को निराश लौटना पड़ा
-पतारा के पास मिला बच्चा नहीं था उनका
शिवपुरी ब्यूरो। भोपाल के शाहजनाबाद क्षेत्र से जन्माष्टमी के दिन अपने अपहृत हुए बालक की तलाश में शिवपुरी आए दम्पत्ति को निराश लौटना पड़ा। एसआई राघवेन्द्र सिंह के साथ राकेश डोंडियार और उनकी पत्नी पारू डोंडियार शिवपुरी आईं और उन्होंने पहले तो पतारा के पास मिले बच्चे के फोटो से अपने बच्चे की शक्ल मिलाकर देखी, लेकिन दोनों फोटो देखकर उन्हें निराशा मिली। इसके बाद दम्पत्ति और सब इंस्पेक्टर के साथ शिवपुरी चाइल्ड लाइन की टीम और किशोर विशेष पुलिस इकाई के सदस्य ग्वालियर गए जहां मातृ छाया आश्रय स्थल में पतारा से मिला बच्चा भर्ती है। बच्चे को देखकर डोंडियार दम्पत्ति ने स्पष्ट रूप से इंकार किया कि उक्त बालक उनका नहीं है। इसके बाद निराश दम्पत्ति भोपाल लौट गए।
सब इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भोपाल में कुछ युवक पारू डोंडियार के पास आए और उनसे कहा कि वह उनके बच्चे को भगवान कृष्ण बनाना चाहते हैं और कुछ समय बाद वह बच्चे को उन्हें सौंप देंगे, लेकिन इसके बाद न युवक आए और न ही उनका बच्चा उन्हें वापिस मिला। इस पर शाहजनाबाद थाने में बालक के अपहरण का मामला दर्ज किया गया। शनिवार शाम को भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि पतारा के पास एक 7-8 माह का अज्ञात शिशु मिला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस के साथ डोंडियार दम्पत्ति शिवपुरी में आए थे।
इनका कहना है
हम पतारा के पास मिले बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रहे हैं। चाइल्ड लाइन के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना भिजवा दी गई है। कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बालक के माता-पिता मिल जाएं। जहां तक भोपाल से आए दम्पत्ति का सवाल है तो पतारा में मिला बच्चा उनका नहीं था। बच्चे की माँ ने स्पष्ट रूप से इंकार किया है कि उक्त बालक उनका नहीं है।
अजय खेमरिया अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिवपुरी
-पतारा के पास मिला बच्चा नहीं था उनका
शिवपुरी ब्यूरो। भोपाल के शाहजनाबाद क्षेत्र से जन्माष्टमी के दिन अपने अपहृत हुए बालक की तलाश में शिवपुरी आए दम्पत्ति को निराश लौटना पड़ा। एसआई राघवेन्द्र सिंह के साथ राकेश डोंडियार और उनकी पत्नी पारू डोंडियार शिवपुरी आईं और उन्होंने पहले तो पतारा के पास मिले बच्चे के फोटो से अपने बच्चे की शक्ल मिलाकर देखी, लेकिन दोनों फोटो देखकर उन्हें निराशा मिली। इसके बाद दम्पत्ति और सब इंस्पेक्टर के साथ शिवपुरी चाइल्ड लाइन की टीम और किशोर विशेष पुलिस इकाई के सदस्य ग्वालियर गए जहां मातृ छाया आश्रय स्थल में पतारा से मिला बच्चा भर्ती है। बच्चे को देखकर डोंडियार दम्पत्ति ने स्पष्ट रूप से इंकार किया कि उक्त बालक उनका नहीं है। इसके बाद निराश दम्पत्ति भोपाल लौट गए।
सब इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भोपाल में कुछ युवक पारू डोंडियार के पास आए और उनसे कहा कि वह उनके बच्चे को भगवान कृष्ण बनाना चाहते हैं और कुछ समय बाद वह बच्चे को उन्हें सौंप देंगे, लेकिन इसके बाद न युवक आए और न ही उनका बच्चा उन्हें वापिस मिला। इस पर शाहजनाबाद थाने में बालक के अपहरण का मामला दर्ज किया गया। शनिवार शाम को भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि पतारा के पास एक 7-8 माह का अज्ञात शिशु मिला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस के साथ डोंडियार दम्पत्ति शिवपुरी में आए थे।
इनका कहना है
हम पतारा के पास मिले बच्चे के माता-पिता की तलाश कर रहे हैं। चाइल्ड लाइन के माध्यम से सभी थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना भिजवा दी गई है। कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बालक के माता-पिता मिल जाएं। जहां तक भोपाल से आए दम्पत्ति का सवाल है तो पतारा में मिला बच्चा उनका नहीं था। बच्चे की माँ ने स्पष्ट रूप से इंकार किया है कि उक्त बालक उनका नहीं है।
अजय खेमरिया अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिवपुरी
0 Comments