पतारा के पास झाडियों में पड़ा मिला आठ माह का शिशु
- डायल 100 को ग्रामीणों ने दी सूचना
- शिशु स्वास्थ्य है और चाइल्ड लाइन को सौंपा गया
राजकुमार शर्मा प्रधान संपादक
शिवपुरी ब्यूरो। सुभाषपुरा थाना अंतर्गत पतारा गांव के पास झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह एक आठ माह का शिशु लावारिश हाल में मिला है। यहां पर एक आदिवासी महिला को यह शिशु झाड़ियों में कपड़े में लिपटा हुआ मिला। शिशु की आवाज सुनकर आदिवासी महिला जब झाड़ियों में पहुंची तो शिशु कपड़ों में लिपटा पड़ा था। महिला ने इस बात की सूचना गांव के ग्रामीणों को दी और इसके बाद डायल 100 को पूरी सूचना दी गई। लावारिश हाल में मिले शिशु को लेकर पतारा गांव के लोगों ने पहले अपने गांव में ही इस बात की तस्दीक की कि कहीं यह शिशु उनके ही गांव की किसी महिला का तो नहीं लेकिन यह शिशु उनके गांव का नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने डायल 100 के माध्यम से इस लावारिश मिले शिशु को जिला चिकित्सालय में भिजवाया और यहां इसका परीक्षण करने के बाद चाइल्ड लाइन को इस शिशु को सौंपा गया है। बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि लावारिश हाल में मिले इस शिशु के बारे में पतारा व इसके आसपास सूचना दी गई है और शिशु को फीवर आया था जिसे डॉक्टर को दिखाने के बाद इसे दवा दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस शिशु को लेकर इसका कोई परिजन दावा करता है तो बाल कल्याण समिति से संपर्क किया जा सकता है।
- डायल 100 को ग्रामीणों ने दी सूचना
- शिशु स्वास्थ्य है और चाइल्ड लाइन को सौंपा गया
राजकुमार शर्मा प्रधान संपादक
शिवपुरी ब्यूरो। सुभाषपुरा थाना अंतर्गत पतारा गांव के पास झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह एक आठ माह का शिशु लावारिश हाल में मिला है। यहां पर एक आदिवासी महिला को यह शिशु झाड़ियों में कपड़े में लिपटा हुआ मिला। शिशु की आवाज सुनकर आदिवासी महिला जब झाड़ियों में पहुंची तो शिशु कपड़ों में लिपटा पड़ा था। महिला ने इस बात की सूचना गांव के ग्रामीणों को दी और इसके बाद डायल 100 को पूरी सूचना दी गई। लावारिश हाल में मिले शिशु को लेकर पतारा गांव के लोगों ने पहले अपने गांव में ही इस बात की तस्दीक की कि कहीं यह शिशु उनके ही गांव की किसी महिला का तो नहीं लेकिन यह शिशु उनके गांव का नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने डायल 100 के माध्यम से इस लावारिश मिले शिशु को जिला चिकित्सालय में भिजवाया और यहां इसका परीक्षण करने के बाद चाइल्ड लाइन को इस शिशु को सौंपा गया है। बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि लावारिश हाल में मिले इस शिशु के बारे में पतारा व इसके आसपास सूचना दी गई है और शिशु को फीवर आया था जिसे डॉक्टर को दिखाने के बाद इसे दवा दी गई। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस शिशु को लेकर इसका कोई परिजन दावा करता है तो बाल कल्याण समिति से संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments