Ticker

6/recent/ticker-posts

फसल को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र


फसल को हुए नुकसान के मुआवजे के लिए सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र 
शिवपुरी ब्यूरो। मप्र व शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसल के मुआवजे के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
श्री सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि अतिवृष्टि से किसानों की करोड़ों रूपए की सोयाबीन और उड़द की फसल लगभग बर्बाद और पूरी तरह नष्ट हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इन प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए किसी प्रकार का सर्वेक्षण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं किया है। श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र में लिखा है कि शीघ्र ही इन किसानों के नुकसान का आंकलन हेतु फसलों का सर्वेक्षण कराया जाकर उचित बीमा राशि दिलाए जाए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव और कांग्रेस प्रवक्ता राकेश जैन आमोला ने बताया कि सिंधिया किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच में जाने का निर्देश दे रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि नहीं दी गई तो किसान बर्बाद हो जाएंगे। श्री सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि इसके पूर्व की भी बीमा राशि अभी तक किसानों को नहीं बांटी गई है उसको भी शीघ्रता से बांटा जाए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments