Ticker

6/recent/ticker-posts

असामाजिक तत्वों को चिंहित कर वाउण्ड ऑवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें- कलेक्टर


असामाजिक तत्वों को चिंहित कर वाउण्ड ऑवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें- कलेक्टर
-प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के साथ मिलकर असामाजिक तत्वों को चिंहित कर वाउण्ड ऑवर की कार्यवाही के साथ-साथ क्रीटिकल एवं वनरेवल मतदान केन्द्रों को चिंहित करने की कार्यवाही करें।  श्रीमती गुप्ता ने उक्त आशय के निर्देश जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु लागू की जाने वाली आदर्श आचरण संहिता के पूर्व सभी शस्त्र लायसेंस धारकों से उनके शस्त्र संबंधित थाने में जमा कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिए कि सभा आदि की अनुमति देते समय विशेष ध्यान रखें कि एक स्थान पर एक समय में एक ही सभा की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारी संबंधित एसडीएम के साथ मिलकर विधानसभा कार्यों में दिए गए दायित्वों का निर्वाहन करें। सभी एसडीएम एवं थाना प्रभारी अपने मोबाइल नम्बर एवं व्हाट्सअप नम्बर की जानकारी त्वरित दें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जप्त शराब, अवैध हथियार एवं वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।  पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 में पूरी मुस्तेदी के साथ कार्य करें। निर्वाचन को मद्देनजर संबंधित अधिकारी अपराधिक व्यक्तियों को चिंहित करें जिससे जिलाबदर की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में नियुक्त समस्त अधिकारी समय-सीमा में कार्य संपादित करें।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments