दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति पर मामला दर्ज
शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने महल कॉलोनी में रहने वाले नीरज पुत्र मांगीलाल सोनी के खिलाफ उसकी पत्नी रिंकी सोनी की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 498ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी ने पीड़िता को बीते माह दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया था इसके बाद भी आरोपी उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़िता ने शिकायती आवेदन देकर कोतवाली में थी जिसकी जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस सदर बाजार निवासी रिंकी सोनी का विवाह महल कॉलोनी में रहने वाले नीरज के साथ हुआ था। उस समय आरोपी ने पीड़िता को ठीक ढंग से रखा, लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही आरोपी उससे दहेज लाने की मांग करने लगा। इस दौरान कई बार पीड़िता के मायके पक्ष ने उसे समझाने का प्रयास किया और वह नहीं माना और उसने पीड़िता पर लगातार दहेज लाने के लिए दवाब बनाया। बाद में उसे घर से निकाल दिया तो वह अपने पिता के घर जाकर रहने लगी, लेकिन आरोपी इसके बाद भी उसे परेशान करता रहा जिससे तंग आकर पीड़िता ने उसकी शिकायत थाने में कर दी।
0 Comments