रन्नौद पुलिस को मिली सफलता, पांच लाख का लूटा ट्रेक्टर किया बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति लाल रंग के एक महिन्दा 575 ट्रेक्टर, जो कि थाना में म्याना जिला गुना से लूटा गया है, को चलाकर ग्राम इंदार मथना रोड तरफ से रन्नोद तरफ ले जा रहे हैं । मुखबिर सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रन्नौद उनि. धर्मसिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रआर. सरदार सिंह, प्रआर. राधाकिशन शर्मा, आर. रविन्द्र तोमर, आर. रणवीर यादव, आर.ऊधम सिंह ,आर. मनीष पचोरी बस स्टैंड पर पहुंचे जहां थाना प्रभारी म्याना राकेश गुप्ता मय फोर्स के मिले जिन्हे साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान मथना रोड नीलकंठेश्वर के सामने गाड़ी पर पहुंचा दोनों थाने के वाहनों को रोड पर लगा कर रोड बंद किया तभी कुछ देर बाद मथना तरफ से एक ट्रैक्टर महिन्दा आया तो रोड पर खड़ी गाड़ियों को देखकर रुका पुलिस फोर्स को देखकर ट्रैक्टर चालक व दूसरा बदमाश कूदकर भागे, एक बदमाश को थाना प्रभारी रन्नोद ने मय फोर्स के घेराबंदी कर पकड़ा और दूसरे बदमाश को थाना प्रभारी म्याना ने घेरकर पकड़ा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हेमंत पुत्र मुकेश बैरागी उम्र 24 साल निवासी बदरवास ,प्रदीप पुत्र वीरेंद्र केवट उम्र 20 साल निवासी बदरवास जिला शिवपुरी का होना बताया। बाद दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होने उक्त ट्रेक्टर अवस्थी होटल थाना म्याना जिला गुना से लूटना बताया। थाना म्याना जिला गुना में इस लूट से संबंधित अपराध क्रमांक 156/18 पंजीबद्ध है। उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर को भी रन्नौद थाना पुलिस ने इसी लूट प्रकरण से संबंधित एक जॉन डियर ट्रैक्टर कीमती 5 लाख रुपए एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
0 Comments