Ticker

6/recent/ticker-posts

फूल डोल ग्यारस आज, मटकी तोड़ने के लिये आऐगी गांवो की गोविन्दाओं की टीमें


फूल डोल ग्यारस आज, मटकी तोड़ने के लिये आऐगी गांवो की गोविन्दाओं की टीमें
- पुलिस छावनी में बदल जाऐगा खनियांधाना,क्षेत्र से हजारों की संख्याओं में आऐगे लोग
- नगर पंचायत की अगुवाई मे आयोजन जो छुऐगा वो बनेगा 11 हजारी
खनियांधाना। नगर में फूल डोलग्यारस का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाने की परम्परा कई बर्षो से हैं। यह आयोजन पहले नगर के राजमहल में आयोजित किया जाता था लेकिन अब वर्तमान मे नगर के टेकरी मंदिर के प्रांगण मे आयेाजित किया जाता हैं। जहां दोपहर से ही संपूर्ण क्षेत्र के ग्रामों से आई गोविन्दाओ की टीमो को मटकी तोड़ प्रतियोगिता में अपना दम दिखाने का मौका मिलता हैं । जानकारी देते हुऐ नगर पंचायत अध्यक्ष कुंबर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि  काफी कसमाकस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए लोगो के हुजूम गांवों से निकलते हैं बाजारों में भी आज अच्छी रोनक रहेगी। क्योंकी गांवो से गा्रमीण ट्रेक्टरों मे भरकर सैंकडो की संख्या में लोग इस रोमंाचक मटकी तोड प्रतियोगिता को देखने के लिए आते हैं और इस दिन दुकानदारों के लिये भी अच्छी खासी बिक्री की उम्मीद रहती हैं।
वॉक्स:-
मटकी तोडने वाले को मिलेगे 11000
मटकी तोडने वाली टीम को विजेता को 11000 रूप्ये के पुरूस्कार से नवाजा जाऐगा । बाहर से आने वाली टीमो को रूकने और भोजन की व्यवस्था के लिये नगर पंचायत ने व्यवस्था की हैं ।
वॉक्स:-
गणेष विसर्जन सहित मंदिर के विमानो का होगा जलविहार
मटकी तोड प्रतियोगिता के संपन्न होने के उपरान्त एक भव्य जुलूस बनता हैं जो ेिक नगर के प्रमुख मंदिरो के विमान नगर के टेकरी मंदिर पर इकटठै होते ळैं और फिर नगर के सभी जगह सजी हुई गणेष जी की प्रतिमाऐ टेकरी मंदिर पर एकि़त्रत होती ळैं और फिर मटकी तोडने वाली टीम सिर पर मटकी रखकर सबसे आगे फिर मंदिरो के विमान और फिर गणेष जी कि प्रमिताऐ कई कि.मी लंबा यह जुलूस अपने पुराने मार्ग के निर्धारित चौराहो से गुजरता हुआ नरसिंह तालाब पहुचेगा जहां गणेष प्रतिमाऐ विसर्जित होगी और विमान मे बिराजे भगवान का जल विहार होगा।
वॉक्स:-
व्यवस्थाऐ संभालना पुलिस प्रशासन को कड़ी चुनोती:-
नगर मे नवागत नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने वैसे तो आते ही यातायात व्यवस्था सहित नगर की गलियो से वाहन अतिक्रमण हटाने मे काफी पसीना बहाया हैं लेकिन पुलिष की सही व्यवस्थाओ की समीक्षा आज होगी हर बार होने वाली वाहन को निकालने मे होने वाली पेरषानी से लोगाो को कितनी राहत पुलिष इस बार दिला पाती हैं ।
पुलिष की व्यवस्था के संबध मे नगर निरीक्षक प्रदीप वाल्टर ने बताया कि हमारे थाना के स्टाफ के अलावा हम आसपास के थानो का र्फोस भी बुला रहे हैं। नगर रक्षा समिती के लोग भी रहेंगे। प्रयास पूरा रहेगा की व्यवस्थाऐ लोगो को परेशान नही होने देगी।
वॉक्स:-
मगरोनी में फूल डोल ग्यारस मेला आज
कस्बा मंगरौनी श्री बांके बिहारी जी सेवा ट्रस्ट मैथिल झा समाज के अनुसार फूल डोल ग्यारस का मेला इस वर्ष दिनांक 20 सितंबर गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है आयोजन में इस बार नगर के 14 मंदिरों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं दिनांक 21 सितंबर को श्री बांके बिहारी जी मंदिर प्रांगण में तिरुपति फ्लोर मिल मंडल बामौर के सौजन्य से वृंदावन से आमंत्रित कलाकारों द्वारा रंगारंग भजन संध्या की प्रस्तुति होगी फूल डोल को  ग्यारस  ग्राम मंगरौनी मिनी बिंद्रावन हो जाता है भाव विभोर होकर भक्तगण भगवान से अपनी मंगल कामना की प्रार्थना करते हैं इस पावन पर्व पर उपस्थित होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें मंगरौनी फूल डोल ग्यारस के मेले में कटरा बाजार में अखाड़ा होता है इसके बाद रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम निजामपुर में आयोजित किया जाता है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments