अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न
-ग्वाल समाज भारतीय सम्मान और संस्कृति की मूल पहचान है: राघवेन्द्र गौतम
-निस्वार्थ सेवा के लिए कृत संकल्पित हैं ग्वाल समाज: राजू बाथम
शिवपुरी ब्यूरो। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा शिवपुरी द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन कत्था मिल स्थित मंशापूर्ण मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 150 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया जिसमें बालिकाओं की संख्या का प्रतिशत अधिक रहा। सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्वाल जागृति संदेश पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र गौतम ने कहा कि ग्वाल महासभा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी संस्था हैं। ग्वालसमाज भारतीय सम्मान और संस्कृति की मूल पहचान को संतुष्ट करने वाला कर्मशील वर्ग है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्वाल महासभा अर्थोपार्जन के लिए नहीं बल्कि निस्वार्थ समाज सेवा के लिए कृत संकल्पित है जो कि अन्य समाजों के लिए प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहनलाल ग्वाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होने से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में 90 प्रतिशत से ऊपर बढ़ रहा है जो ग्वाल समाज के विकास को दर्शाता है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है युवा एवं महिलायें देश का भविष्य हैं। म.प्र. प्रभारी लखन मोटियाजी ने कहा कि हमें गरीब बच्चों को गोद लेकर उनका लालन-पालन एवं उचित शिक्षा दिलाना हमारा कर्तव्य हैं, वहीं वरिष्ठ संरक्षक बृजलाल दीवान ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे हमसे कहीं ज्यादा शिक्षा ग्रहण कर नशा से दूर रहकर समाज में हमारा नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे एक नशामुक्त स्वस्थ्य समाज बन रहा हैं। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के बस्ती एवं तहसील प्रभारियों शामिल हुए। जिनमें सुन्दर ग्वाल, लक्ष्मीनारायण, मंजीव, कैलाशपुरा, देवीलाल भोपाल, अमर सिंह, सुरेश, मोनी पहलवान, रामकुमार बानिए, बबेडी से सूरज यादव, कमल सिंह बानिए, तालपुरा से राजेन्द्र यादव, राकेश रियार, विनोद सागर, नरूण मोनू यादव, गुना जिले से धनीराम ग्वाल, प्रेम ग्वाल, रतनचंदेल, कमल किशोर स्वामी, घनश्यामी, दिलीप ररहा, राहुल ग्वाल, उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन पुरूषोत्तम, मनोज गुजेला द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त दुर्गालाल ग्वाल द्वारा किया।
-ग्वाल समाज भारतीय सम्मान और संस्कृति की मूल पहचान है: राघवेन्द्र गौतम
-निस्वार्थ सेवा के लिए कृत संकल्पित हैं ग्वाल समाज: राजू बाथम
शिवपुरी ब्यूरो। अखिल भारतीय ग्वाल महासभा शिवपुरी द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन कत्था मिल स्थित मंशापूर्ण मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 150 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया जिसमें बालिकाओं की संख्या का प्रतिशत अधिक रहा। सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्वाल जागृति संदेश पत्रिका का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र गौतम ने कहा कि ग्वाल महासभा अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी संस्था हैं। ग्वालसमाज भारतीय सम्मान और संस्कृति की मूल पहचान को संतुष्ट करने वाला कर्मशील वर्ग है। इस अवसर पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्वाल महासभा अर्थोपार्जन के लिए नहीं बल्कि निस्वार्थ समाज सेवा के लिए कृत संकल्पित है जो कि अन्य समाजों के लिए प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहनलाल ग्वाल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होने से प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में 90 प्रतिशत से ऊपर बढ़ रहा है जो ग्वाल समाज के विकास को दर्शाता है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है युवा एवं महिलायें देश का भविष्य हैं। म.प्र. प्रभारी लखन मोटियाजी ने कहा कि हमें गरीब बच्चों को गोद लेकर उनका लालन-पालन एवं उचित शिक्षा दिलाना हमारा कर्तव्य हैं, वहीं वरिष्ठ संरक्षक बृजलाल दीवान ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हमारे बच्चे हमसे कहीं ज्यादा शिक्षा ग्रहण कर नशा से दूर रहकर समाज में हमारा नाम रोशन कर रहे हैं। जिससे एक नशामुक्त स्वस्थ्य समाज बन रहा हैं। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के बस्ती एवं तहसील प्रभारियों शामिल हुए। जिनमें सुन्दर ग्वाल, लक्ष्मीनारायण, मंजीव, कैलाशपुरा, देवीलाल भोपाल, अमर सिंह, सुरेश, मोनी पहलवान, रामकुमार बानिए, बबेडी से सूरज यादव, कमल सिंह बानिए, तालपुरा से राजेन्द्र यादव, राकेश रियार, विनोद सागर, नरूण मोनू यादव, गुना जिले से धनीराम ग्वाल, प्रेम ग्वाल, रतनचंदेल, कमल किशोर स्वामी, घनश्यामी, दिलीप ररहा, राहुल ग्वाल, उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन पुरूषोत्तम, मनोज गुजेला द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त दुर्गालाल ग्वाल द्वारा किया।
0 Comments