Ticker

6/recent/ticker-posts

माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन कैंप सांसद सिंधिया ने किया शुभारंभ

माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन कैंप सांसद सिंधिया ने किया शुभारंभ
शिवपुरी। ग्वालियर वायपास स्थित लश्करी गार्डन में माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन सेवा समिति द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। इस शिविर में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शिविर में 755 मरीजों का आंखों का परीक्षण किया गया। जिसमें 35 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु गुना रवाना किया गया। जिसके साथ 6 अटेंडर भी पहुंचाए गए। इसीक्रम में 300 चश्मे वितरित किए गए तथा कानों के 20 ऑपरेशन तथा 30 मशीनें वितरित की गई एवं सभी रोगियों को दवायें एवं ड्रॉप का वितरण किया गया। लायन्स क्लब गुना के चेयरमैन सुनील अग्रवाल के सहयोग से रोगियों को स्वास्थ्य प्राप्त हो सका। उनकी टीम राजवीर, गुड्डू वारसी, डॉ. अंकित मेहरा, डॉ. लव नई दिल्ली, हरिओम सैनी, अर्जुुन सैनी, मनमोहन शिवहरे, जयप्रकाश अग्रवाल एवं टीम और नेत्र सहायक कल्याण सिंह, जितेन्द्र कुशवाह, ऋषि भार्गव, डॉ. देवेन्द्र गोस्वामी आदि ने परीक्षण किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर रघुवंशी, राकेश जैन, पूर्व विधायक गणेश गौतम, राकेश आमोल, राकेश गुप्ता, अब्दुल खलील, सेवा दल की ओर से अनिल उत्साही, वीरेन्द्र खटीक, वीरेन्द्र शिवहरे, जीतू पाण्डे, हफीज खांन, हरीश खटीक, संजय शर्मा, रघुवीर कुशवाह, अब्दुल रफीक अप्पल, राजेन्द्र शर्मा सेवा कार्य किया। सिंधिया जी के निर्देशन पर कांग्रेस की महिला नेत्रियों में  श्रीमती पूनम कुलश्रेष्ठ, अर्चना चतुर्वेदी, ज्योति यादव, राधा ओझा, पुष्पा वैश्य, अंगूरी जाटव ने शिविर में मरीजों के सेवा कार्य में जुटी रही। शिविर के समाप्ति के पश्चात भी तमाम मरीज वहां परीक्षण हेतु आते रहे सभी ने सात दिवसीय शिविर लगाए जाने की मांग की।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments