Ticker

6/recent/ticker-posts

उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे पत्रकार सहित दो की दुर्घटना में मौत, दो घायल

उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे पत्रकार सहित दो की दुर्घटना में मौत, दो घायल
-विजयपुर थाना क्षेत्र में
आधी रात को हुई कार और ट्रक की भीषण भिड़न्त, चालक को नींद आना बना दुर्घटना का कारण
शिवपुरी ब्यूरो। गुना के विजयपुर थाना क्षेत्र में रात्रि में एक ट्रक और कार के बीच हुई भीषण भिड़न्त में कार में सवार कोलारस के पत्रकार राकेश गुप्ता और उनके साथी महेश कुमार गोयल की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कार चला रहे मृतक महेश गोयल को नींद आने के कारण घटित हुई है। पुलिस ने मामले में प्रकरण कायम कर लिया है और मृतकों का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे की जानकारी जैसे ही कोलारस क्षेत्र में फैली वैसे ही वहां शोक का माहौल निर्मित हो गया। बताया जाता है कि उक्त सभी उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद गुप्ता निवासी कोलारस अपने मित्र महेश कुमार गोयल उर्फ बंटी पुत्र भरोसी गोयल और आशीष पुत्र हरिबल्लभ गुप्ता, मोहन पुत्र नंदूसिंह दांगी के साथ विगत दिवस अपनी शिफ्ट कार क्रमांक एमपी 07 सीसी 8494 से इंदौर गए थे और कल वह इंदौर से उज्जैन महाकालेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और रात्रि में खाना खाकर कोलारस के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब डेढ़ बजे जैसे ही वह पाड़रखेड़ी एसआर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे जहां एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5029 बिना इंडीकेटर जलाए खड़ा था। बताया जाता है कि कार चला रहे महेश कुमार को उसी समय नींद का झोंका आ गया और कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार चला रहे महेश कुमार का सिर स्टेरिंग में जा लगा। वहीं पिछली सीट पर बैठे पत्रकार राकेश गुप्ता भी ड्रायवर सीट से टकराकर चोटिल हो गए। जहां दोनों की कुछ समय बाद मौत हो गई। जबकि आशीष और मोहन दांगी गंभीर रूप से घायल हो गए। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments