Ticker

6/recent/ticker-posts

करणीसेना एवं सपाक्स ने सांसद सिंधिया को दिखाए काले झंड़े, विरोध में लगाए नारे



करणीसेना एवं सपाक्स ने सांसद सिंधिया को दिखाए काले झंड़े, विरोध में लगाए नारे
-शिवपुरी, कोलारस, लुकवासा, बदरवास में भी सिंधिया को करना विरोध का सामना
-काले झंडे दिखाने वाले कार्यकर्ता और कांग्रेसियों के बीच हुई हाथा पाई
शिवपुरी ब्यूरो। एससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में आंदोलन कर रहे सपाक्स और करणी सेना ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी आगमन के अवसर पर शिवपुरी नगर, कोलारस, लुकवासा, बदरवास में नारेबाजी करते हुए उनका घेराव कर काले झंडे दिखाए एवं जमकर विरोध में नारेबाजी की। काले झंड़े दिखाने वाले कार्यकर्ता और कांग्रेसियों के बीच झूमाझटकी हुई शिवपुरी में करणीसैना के प्रदेश संयोजक अतुल सिंह एवं कोलारस में सपाक्स कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया। सपाक्स नेताओं ने चेतावनी दी है। यदि हाथा पाई करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला पंजीबद्ध नहीं किया गया तो वह आज से अनुभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।
शिवपुरी में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर हैं सिंधिया का विरोध करने और उन्हें काले झंड़े दिखाने के लिए करणीसैना के प्रदेशाध्यक्ष संयोजक अतुल सिंह और उनके कार्यकर्ता व सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने एक जुटता दिखाते हुए व्हाट्सएप संदेश भेज दिया था। संदेश को देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद सिंधिया का रूट बदल दिया  और उन्हें बाम्बे कोठी ले गए लेकिन उनको यह ज्ञात नहीं था कि सपाक्स कार्यकर्ता बाम्बे कोठी काले झंड़े दिखाने के लिए पहुंच जायेंगे। जैसे ही सिंधिया बाम्बे कोठी पहुंचे वहां विरोध स्वरूप नारे लगाए। वहीं करणीसेना ने गांधी पार्क पहुंचकर सिंधिया को काले झंड़े दिखाए। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने करणीसेना के प्रदेश संयोजक अतुल सिंह के साथ झूमा झटकी की। इस सबके बाद भी कांग्रेसी कार्यकर्ता करणनी सेना और सपाक्स कार्यकर्ताओं को काले झंड़े दिखाने से नहीं रोक सके। कोलारस में भी सपाक्स कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले झड़े एवं अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। लुकवासा और बदरवास में भी सपाक्स और करणीसेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद सिंधिया का जमकर विरोध किया। सपाक्स ने सांसद सिंधिया को एससी-एसटी एक्ट के विरोध में ज्ञापन सौंपा और उनसे पूछा कि क्या वह इस एक्ट का समर्थन करते हैं अथवा विरोध, लेकिन श्री सिंधिया ने इस सवाल का सीधा जवाब न देते हुए कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने देंगे, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि यही बात तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं तो श्री सिंधिया का जवाब था कि भाजपा, मोदी और शिवराज सिंह चौहान ही इसके लिए दोषी हैं, क्योंकि वह सत्ता में हैं। जब उनसे उनका पक्ष जानना चाहा तो सिंधिया का सपाट जवाब था कि आप हमें सत्ता में तो लाएं तब जवाब देंगे।
बॉक्स
कांग्रेसी मानसिकता के सपाक्स कार्यकर्ता सिंधिया के सामने दिखे नतमस्तक
एससीएसटी एक्ट एवं आरक्षण का विरोध कर शहर में आने वाले नेताओं का काले झड़े दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करने वाले सपाक्स के कुछ कार्यकर्ता सांसद सिंधिया को काले झड़े दिखाने से बचते हुए देखे गए। बताया गया है कि सपाक्स के बैनर तले कुछ कार्यकर्ता भाजपा नेताओं का योजनाबद्ध तरीके से विरोध कर रहे थे क्योंकि उनके परिजन कांग्रेस एवं सिंधिया निष्ठि थे। ऐसी स्थिति में वे सांसद सिंधिया को काले झड़े किस मुंह से दिखाने के लिए सामने आते। लोगों का कहना है कि सपाक्स के बैनर तले कुछ कांग्रेसी मानसिकता के कार्यकर्ता माहौल खराब करने के लिए भाजपा नेताओं को टारगेट कर उन्हें काले झड़ा दिखाने के लिए हिस्सा ले रहे थे, लेकिन ऐसे सपाक्स कार्यकर्ता आज सिंधिया के सामने पहुंचे तो थे, लेकिन काले झड़े और नारेबाजी करते हुए नहीं देखे गए जो जन चर्चा का विषय बनी हुई थी। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments