सुबह तक चला विध्नविनाशन की विदाई का सिलसिला
-नृत्य व चल झांकियों ने जनता का मनमोहा
शिवपुरी । सामाजिक सदभाव के उद्देश्य को लेकर बनाई गई श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का 34 वा मुख्य कार्यक्रम अनंतचतुदर्शी को विशाल चल समारोह के साथ भगवान गणेश जी की विदाई का सिलसिला सुबह तक चलता रहा। समिति का मुख्य कार्यक्रम कस्टमगेट गणेश पार्क पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इंदौर से पधारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव मनीषा सिरढोणकर, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अनिल शर्मा अन्नी, कोरियो ग्राफर प्रिंस सोनी, फेशन शो डायरेक्टर अनीनित सिंह, फिल्म निर्माता अनिल पाटिल, कपिल गट्टू, निलिमा प्रेम कुमार सहित पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र कंवर सहित सभी धर्मों के धार्मिक गुरू मंचासीन थे।
गौरतलब है कि श्री गणेश से सांस्कृतिक समारोह द्वारा विगत 34 वर्षों से गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी से अन्नंत चतुर्दशी तक 10 दिवसीय महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया । इस दौरान समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, स्वागत अध्यक्ष सिद्दार्थ लढ़ा, सह स्वागत अध्यक्ष अमित शिवहरे, वीरेंद्र जैन पत्ते वाले, उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, तरुण अग्रवाल, सचिव महेंद्र रावत, सह सचिव पवन जैन, मुकेश आचार्य, विजय चौकसे, कोषाध्यक्ष श्याम बाबू राठौर, कालू राम शिवहरे, विष्णु सोनी, प्रचार सचिव बृज दुबे, भूपेंद्र विकल, महेन्द्र कुशवाहा, राजीव शर्मा व सचिन सेन सहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र रावत, प्रमोद गर्ग व मुकेश आचार्य ने किया।
वॉक्स:-
भारत की शक्ति हमने मंच पर देखी है: सांसद सिंधिया
श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने अपने उदबोधन में समिति द्वारा विगत 34 वर्षों से इस कार्यक्रमों को आयोजित करने को लेकर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मंच पर मैने नन्हे बच्चे से लेकर युवा वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से हमने भारत की शक्ति मंच पर देखी है। यह मध्य प्रदेश की शक्ति हमने मंच पर पर देखी हैं। पर्यूषण पर्व एवं अनंत चतुदर्शी की मंच से शुभकामनायें दी।
बॉक्स
नृत्य व चल झांकी प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केन्द्र
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल एक लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। कस्टम गेट मंच पर नृत्य प्रतियोगिता धार्मिक एवं देश भक्ति गीतों पर सीनियर एवं जूनियर ग्रुप, सुंदर विमान, सुंदर गणेश मूर्ति, बैण्ड प्रतियोगिता भव्य चल झांकी, योग प्रदर्शन, नागरिक अभिनन्दन व प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा संगीत सयोजन आशीष जैन, प्रकाश सिसोदिया व आदर्श भार्गव द्वारा किया जाएगा।
बॉक्स
रात भर चले भण्डारे
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित होने वाला चल समारोह प्रदेश ही नही अपितु देशभर में विख्यात है। शहर भर की समाज सेवा समितियों द्वारा चल समारोह के मार्ग में विभिन्न खान पान के भंडारे आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर दराज के लोग शामिल हुए वहीं समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती माया मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में अनंत चर्तुदशी के अवसर पर श्रीगणेश महोत्सव के दौरान स्थानीय आर्य समाज रोड़ पर इलाहाबाद बैंक के समीप स्टॉल लगाकर हजारों लोगों की सेवा करते हुए नि:शुल्क पोहा, जल व चाय का वितरण किया गया। यहां संस्था अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं श्रीमती माया मौर्य के साथ उनके सहयोगी डॉ.कपिल मौर्य, विजय परिहार, कन्हैया कुशवाह, अमित धाकड़, लल्ला पहलवान, रशीद खान, राजू यादव, मणिकांत शर्मा आदि शामिल रहे जिन्होंने रात भर आमजन की सेवा करते हुए उन्हें नि:शुल्क पोहा, जल और चाय का वितरण किया। इस सेवा कार्य को सराहते हुए श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह के मंच से भी आयोजन समिति के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
0 Comments