Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश जी की मूर्ती रखने को लेकर विवाद मौके पर पहुची पुलिस ने कराया मामला शांत



गणेश जी की मूर्ती रखने को लेकर विवाद मौके पर पहुची पुलिस ने कराया मामला शांत 
- मामला नगर की जामा मस्जिद के सामने पचौरी भवन पर गणेश जी की मूर्ती का 
खनियांधाना नि.प्र.। गणेश चतुुर्थी के अवसर पर जहां पूरे देश मे घर-घर मोहल्लो मे गणेश जी प्रतिमाऐ विराजमान  हो रही थी । वही नगर के अनिल  पचौरी केा अपने घर के बाहर गणेश जी प्रतिमा विराजमान कराना उस समय मंहगा पड़ गया जब मोहल्ले के संप्रदाय विशेष के लोगों के द्वारा आपत्ती दर्ज कराने के साथ प्रतिमा रखने पर नतीजा भुगतने की धमकी दे डाली  जिससे अनिल पचौरी समेत सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा न रखने का मन बना लिया था । लेकिन ज्ैासे ही यह खबर सोशल ग्रुप में आग की तरह फेली तो द्यटना स्थल पर नगर के आम नागरिकों सहित हिन्दू संगठन के लोग इस बात पर अड गये की मूर्ती तो विराजमान होकर रहेगी । अज्ञैर सभी लेागो का जोष देखकर झांकी संजाने वाले कार्यकर्ताओं मे जोश आ गया और उन्होने बिना किसी परिणाम की चिंता किए बिना गणेश जी  की मूर्ती विराजमान करवा दी
आपत्ती दर्ज कराने वाले लडको का यह तर्क था कि यहां पर सामने मस्जिद हैं और हमको नवाज अदा करते समय यहां पर बजने  वाले डीजे से परेशानी होगी। मामले को गंभीरता से लेे हुऐ एसडीओपीपिछोर आरपी मिश्रा सहित खनियांधाना थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर अपने दल बल सहित मैाके पर पहुचकर उन्होने आपत्ती करने एवं परिणाम भुगतने की धमकी देने वाले संप्रदाय विषेष के लोगो को समझाईष दी जिसे वे मान कर झांकी डालने मे बाधा उत्पन्न न करने पर राजी हो गये । और सभी हिन्दू संगठनो के लोगो सहित नगर के लेागो की भीड बढते देख एक्टिव मोड मे आऐ थाना प्रभारी की सूझबूझ के चलते मामला उलझने से पहले ही सुलझ गया और दोपहरी बाद गणेष जी की प्रतिमा विराजमान होकर आरती कराई गई ।
इनका कहना है।
- जब हम इनके पांच बक्त की माईक मे हो रही नवाज से प्रतिदिन परेषान होते हैं तो इनको सात दिन हमारे गणेश जी आरती की आवाज से क्यों परेशानी हो रही हैं ।
चंद्रशेखर पुरोहित
 - उस मोहल्ले के मुस्लिम समाज के सभी युवा सहित कुछ बुर्जग लोग आपत्ती कर रहे थे उनको समझाईश दी गई हैं जिससे वे मान गए हैं - प्रदीप वाल्टर नगर निरीक्षक थाना खनियांधाना 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments