Ticker

6/recent/ticker-posts

कोलारस की लूट का हुआ खुला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

कोलारस की लूट का हुआ खुला आरोपी पुलिस गिरफ्त में 
-24 घण्टे से कम समय में लूट का मामला किया ट्रेस
कोलारस नि.प्र.। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्राफा मोहल्ला में बीते रोज मनोज पुत्र महावीर जैन के घर से 03 अज्ञात लोग मनोज जैन से कटटे की नोंक पर  तिजोरी तोडकर तिजोडी मे रखे एक लाख रुपये नगदी व चांदी के जेवरात पुरानी इस्तमाली जिनमें करधोनी पायल ,  हाथ फूल ,  चूडा , कडे आदि वजनी करीवन 05 किलो एवं सोने के जेवरात पुरानी इस्तमाली जिनमें अंगूठी ,मंगलसूत्र,छल्ले एवं जंजीर करीवन 08 तोला सोना कीमती करीवन 02 लाख रुपये लूट कर ले गए थे। फरियादी मनोज  जैन की रिपोर्ट पर से थाना कोलारस  मे प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी  कोलारस सतीश सिह चैहान द्धारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक द्धारा अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु अति पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिह कंवर को निर्देशित किया गया ।  जिस पर से अति पुलिस अधीक्षक द्धारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्ग निर्देशन में कस्बा कोलारस में हुई इस सनसनीखेज बारदात को चैलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए पुलिस द्वारा पारमपरिक तरीके से लूट की बारदात का 24 घन्टे में खुलासा करते हुए एक आरोपी दुर्गेश पुत्र काशीराम बाथम निवासी कोलारस को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दुर्गेश के कब्जे से करीबन 03 लाख के चांदी के जेबर तथा लगभग 06 लाख के ही सोने के जेबर तथा 8340/ रू बरामद किए गये है। घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार है जिनकी पहचान की जा चुकी है पुलिस द्वारा उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जब ही उनको गिरप्तार कर बारदात में लूटी गई शेष रूपये बरामद किए जावेगें। बारदात का कम समय में खुलासा करने की महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी कोलारस सतीश सिह चैहान एवं उपनिरीक्षक सुनील सिह राजपूत, पीएसआई विजय खत्री, उनि शिखा तिवारी, सउनि रंगलाल मेर प्रआर0 238 ब्रजेश दुबे, प्रआर0 75 संतोश सिंह, प्रआर0 06 महेश तिवारी, प्रआर0 177 नवल सिंह, आर0 475 नरेश दुबे, आर0 43 दिलीप सिंह, आर0 933 अनित कुमार, आर0 216 विक्रम सिंह, आर0 874 प्रभजोत सिंह, आर0 157 मनोज, आर0 557 धर्मवीर आर0 चालक 926 बलराम जिनको श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त कार्य के लिये बधाई दी गई है। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments