Ticker

6/recent/ticker-posts

फिल्म दद्दा मलखान सिंह का वर्ल्ड प्रिमियन शो आज

फिल्म दद्दा मलखान सिंह का वर्ल्ड प्रिमियन शो आज
शिवपुरी ब्यूरो। जय बोद्ररी माता फिल्म के आज बागी सम्राट दद्दा मलखन सिंह चम्बल रौबिन हुड का वर्ल्ड प्रिमियर शो शिवपुरी दुर्गा टॉकिज में आज देखने को मिलेगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों की सहभागिता भी है। यहां बताना होगा कि कई फिल्मों की शूटिंग शिवपुरी में की गई लेकिन डायरेक्टर एवं निर्माता फिल्म का प्रिमियर शिवपुरी में नहीं करते है यह पहला मौका है जब फिल्म बागी सम्राट द्ददा मलखन सिंह का प्रिमियर शो हो रहा हैं।
उक्त बात की जानकारी स्थानीय सोनचिरैया होटल में डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसने पत्रकार को चर्चा करते हुए बताया कि फिल्म के शो में हीरो-हीरोयिन मलखन सिंह दर्शकों से मिलेंगे इस फिल्म के पात्रों को हूबहू वैसा ही लिया गया है जैसे वह रियल बायोपिक में थे। 17 जून 1982 में अपने आप को मुख्यमंत्री के सामने भिण्ड में सरेण्डर किया। दद्दा मलखान सिंह ने फिल्म के डायरेक्टर मुकेश आर.के. चौकसे में फिल्म की सूटिंग शिवपुरी सहित पूरे मध्य प्रदेश के दर्शानिक स्थलों पर की गइ हैं। फिल्म के निर्माता मलखान सिंह राजपूत, एक्टर डायरेक्टर मुकेश आरके चौकसे , सह निर्माता मोहित मालवीय वीपी सिंह राजावत, नर्मदा प्रसाद वर्मा एडवोकेट, गीत सूरज नागर (हसिना मान जाएगी) (व्हाट ईज मोबा नम्बर) अपर कलेक्टर) सुभाष आर दुरर्कर मुकेश आरके चौकसे, संगीत नशराज घिमीरे
वॉक्स:-
ये हैं कलाकार
मुकेश आरके चौकसे, हेमंत बिरजे, प्रीति चौकसे, मुस्ताक खान, महेन्द्र जैन, अमृत पाल ग्वालियर के, धीरज शिवहरे, अनेक सिंह लोधी राजपूत, शिवपुरी जनपद उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, प्रीन्स शिवहरे, साक्षी रितीक, भोला शिवहरे, एसके कुशवाह, लखन शिवहरे आदि  कथा पटकथा संवाद मुकेश आरके चौकसे 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments