Ticker

6/recent/ticker-posts

नपाध्यक्ष के पुत्र और रिश्तेदार पर नपाकर्मी को पीटने का आरोप


नपाध्यक्ष के पुत्र और रिश्तेदार पर नपाकर्मी को पीटने का आरोप 
-अध्यक्ष पुत्र के कहने पर मुरम न डालने पर हुआ विवाद
शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका में चालक के पद पर पदस्थ कर्मचारी विक्रम सिंह यादव के साथ नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के पुत्र सोनू कुशवाह और रिश्तेदार श्रीलाल कुशवाह सहित तीन अन्य लोगों ने फतेहपुर रोड पर स्थित सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के सामने लाठियों से मारपीट कर दी। पीड़ित का आरोप है कि नपाध्यक्ष का रिश्तेदार श्रीलाल कुशवाह मुरम किसी समाज के व्यक्ति के प्लाट के भराव के लिए पहुंचा रहा था, लेकिन उस समय वह वार्ड 15 में एचओ गोविन्द भार्गव के निर्देश पर मुरम डालने गया था और इसी कारण वह लेट हो गया जिससे नाराज होकर उन सभी लोगों ने मिलकर उसकी मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत नपाकर्मी ने सीएमओ को एक शिकायती आवेदन देकर की है वहीं कोतवाली पहुंचकर उन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पीड़ित विक्रम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अरूण पंडित द्वारा एचओ गोविन्द भार्गव से उनके वार्ड में मुरम डलवाने के लिए कहा था जिस पर एचओ ने उसे निर्देश दिया कि वह वार्ड 15 में मुरम डाल आए। इसी दौरान नपाध्यक्ष के रिश्तेदार श्रीलाल कुशवाह ने उसे फोन लगाकर मुरम लाने के लिए कहा तो उसने कहा कि वह फतेहपुर क्षेत्र में एचओ के निर्देश पर मुरम डालने आया है उसे कुछ समय लगेगा। हालांकि जेसीबी को उसने श्रीलाल के कहने पर वहां से रवाना कर दिया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण श्रीलाल ने उसे फोन लगाया जिसे वह रिसीव नहीं कर सका तो श्रीलाल और नपाध्यक्ष पुत्र सोनू सहित तीन अन्य लोग एक गाड़ी में बैठकर वहां पहुंचे और उन्होंने डम्पर पर उसे उतार लिया। जहां सोनू ने उसे गालियां दीं और उसमें चांटा मार दिया। इसके बाद श्रीलाल व उसके तीन अन्य साथियों ने सफारी में रखे डंडे निकालकर उसकी मारपीट कर दी और वहां से चले गए। घटना के बाद उसने सीएमओ को  शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं पीड़ित कोतवाली भी पहुंचा जहां उसने एफआईआर दर्ज कराने के लिए एक आवेदन पुलिस को सौंपा है।
बॉक्स
श्रीलाल नपा के डम्परों से मुरम का करता है विक्रय: डम्पर चालक
पीड़ित डम्पर चालक विक्रम सिंह यादव ने नपाध्यक्ष के रिश्तेदार श्रीलाल कुशवाह पर मुरम बेचने और नपा के संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। विक्रम ने बताया कि श्रीलाल शमशान घाट के पास मुरम का उत्खनन करा रहा है। कई बार श्रीलाल ने उसे वहां से मुरम भरने के लिए कहा, लेकिन वह यह कहते हुए इंकार कर देता था कि वह अवैध रूप से उत्खनन नहीं करेगा, क्योंकि पुलिस की सख्ती चल रही है जिस पर श्रीलाल ने उससे कहा कि उस खदान की उसके नाम से लीज है और कोई भी उसे परेशान नहीं करेगा, लेकिन वह मुरम भरने नहीं गया तो श्रीलाल उससे ईर्ष्या रखने लगा। जहां तक कि श्रीलाल नपा के संसाधनों का उपयोग कर अपने सजातीय लोगों के यहां मुरम डलवाता है। साथ ही उसने कई स्थानों पर प्लाटों में भराव भी कराया है।
इनका कहना है
विक्रम यादव नपाकर्मी है जो डम्पर चलाता है। सुबह उससे शमशान भूमि के पास खदान से मुरम भरकर शहर के विभिन्न वार्डों में हुए गड्ढों को भरने के लिए कहा था, लेकिन विक्रम फतेहपुर क्षेत्र में मुरम भरकर उसे बेचने के लिए जा रहा था जिसे हमने रंगे हाथों पकड़ लिया और कार्रवाई के डर से अब वह झूठा आरोप लगा रहा है। डम्पर चालक की पूर्व में भी कई ऐसी शिकायत प्राप्त हुई हैं। चालक अगर यह कह रहा है कि वह एचओ के आदेश से वहां गया था इस पर एचओ से भी बात की गई जिन्होंने स्पष्ट रूप से इंकार किया है कि उन्होंने विक्रम को वहां नहीं पहुंचाया था।
सोनूमल कुशवाह नपाध्यक्ष पुत्र

Post Navi

Post a Comment

0 Comments