Ticker

6/recent/ticker-posts

पति पत्नी ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या


पति पत्नी ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या 
दिनारा नि.प्र.। गत दिवस पति पत्नी ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या करली पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया प्राप्त जानकारी से ग्राम तालभेव थाना दिनारा निवासी महेश पुत्र शिवलाल केवट उम्र 28 वर्ष एवं विनीता पत्नी मृतक महेश केवट उम्र 26 वर्ष ने शनिवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते अपने ही कमरे साड़ी से फाँसी का फंदा बनाकर छत के कुंदे से लटककर आत्म हत्या करली मृतक महेश के पिता जब खेत से लौट कर घर आये तो उन्होंने दरबाजा खटखटाया जब अंदर से किसी की आवाज नही आई तो उन्होंने किसी तरह गेट खोला और पाया कि बेटा,वहू फाँसी पर लटके हुए थे

Post Navi

Post a Comment

0 Comments