भाड़ा वढाने को लेकर---
-दिनारा आपे लोडिंग वाहन यूनियन की हड़ताल
-दिनारा सहित आसपास ग्राम के आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहन वाले हुए शामिल
दिनारा नि.प्र.। भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर दिनारा सहित आसपास ग्राम के करीब 60 आपे लोडिंग वाहन वाले मंगलवार से हड़ताल पर बैठ गए उनका कहना है की जब तक भाड़ा नही बढ़ाया जायेगा हड़ताल जारी रहेगी बिदित है कि दिनारा डाक बगला के सामने आपे लोडिंग वाहन वाले अपने वाहन खड़े करके शांतिपूर्ण हड़ताल पर बैठ गये वाहन वालो का कहना कि जब डीजल करीब 50 रुपये लीटर था औऱ अब एमपी में करीब 78 रुपये लीटर हो गया तब से अब तक व्यापारियों ने हमारे भाड़े को नही बढ़ाया पर हमारी मांग है की अभी झांसी का भाड़ा 450 रुपये था जिसे बड़ा कर 600 किया जाये इसी प्रकार करेरा का 300 रुपये से 400,पिछोर का 600 रुपये से 800,सिरसौद का 450 रुपये से 700 दतिया का 600 रुपये से 800 एवं लोकल भाड़ा 100 रुपये से 150 रुपये किया जाए नही तो हमारी हड़ताल जारी रहेगी और हड़तालियों का कहना है कि अभी व्यापारी हमारा भाड़ा बढ़ाने में आनाकानी कर रहे है और वह बाहर के लोडिंग वाहन दिनारा में बुलाकर भाड़ा लेजाने जी बोल रहे है अगर ऐसा होता है तो हम उन लोडिंग वाहनों का दिनारा मे विरोध करेंगे । बैसे इस महगाई औऱ आसमान छू रही डीजल की कीमत को देखते हुए व्यापारियों सहित प्रशासन को भी हमारी मांग की ओर ध्यान देना चाहिए इस मौके पर लोडिंग वाहन यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह योगी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव सहित यूनियन के सदस्यगण कपिल पटवा,नंदकिशोर,रवि झा,आशिक रजक,जमील खा,नंदू परिहार,बल्लू खा,मोनू झा,जयपाल परिहार,संतोष प्रजापति,नंदकिशोर प्रजापति,बल्ली झा,राजेंद्र परिहार,पुष्पेंद्र परिहार,रिंकू साहू,अवतार सिंह,कमलेश,मोनू गुप्ता,सोनू प्रजापति,राजू राजपूत,जीतेन्द्र प्रजापति,अरविंद रजक, मनोज, लखन, संकेत, केदार, अनिल, सौरव, वलवीर, देवेंद्र, मुलामसिंह, नरेश खटीक, सियाराम, रवि, सतीश, रिंकू, भोला, हाकिम, सुरेंद्र राजपूत, चंचल, अनूप, विजय, राजू, चरणसिंह, हजारी आदि शामिल थे।
-दिनारा आपे लोडिंग वाहन यूनियन की हड़ताल
-दिनारा सहित आसपास ग्राम के आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहन वाले हुए शामिल
दिनारा नि.प्र.। भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर दिनारा सहित आसपास ग्राम के करीब 60 आपे लोडिंग वाहन वाले मंगलवार से हड़ताल पर बैठ गए उनका कहना है की जब तक भाड़ा नही बढ़ाया जायेगा हड़ताल जारी रहेगी बिदित है कि दिनारा डाक बगला के सामने आपे लोडिंग वाहन वाले अपने वाहन खड़े करके शांतिपूर्ण हड़ताल पर बैठ गये वाहन वालो का कहना कि जब डीजल करीब 50 रुपये लीटर था औऱ अब एमपी में करीब 78 रुपये लीटर हो गया तब से अब तक व्यापारियों ने हमारे भाड़े को नही बढ़ाया पर हमारी मांग है की अभी झांसी का भाड़ा 450 रुपये था जिसे बड़ा कर 600 किया जाये इसी प्रकार करेरा का 300 रुपये से 400,पिछोर का 600 रुपये से 800,सिरसौद का 450 रुपये से 700 दतिया का 600 रुपये से 800 एवं लोकल भाड़ा 100 रुपये से 150 रुपये किया जाए नही तो हमारी हड़ताल जारी रहेगी और हड़तालियों का कहना है कि अभी व्यापारी हमारा भाड़ा बढ़ाने में आनाकानी कर रहे है और वह बाहर के लोडिंग वाहन दिनारा में बुलाकर भाड़ा लेजाने जी बोल रहे है अगर ऐसा होता है तो हम उन लोडिंग वाहनों का दिनारा मे विरोध करेंगे । बैसे इस महगाई औऱ आसमान छू रही डीजल की कीमत को देखते हुए व्यापारियों सहित प्रशासन को भी हमारी मांग की ओर ध्यान देना चाहिए इस मौके पर लोडिंग वाहन यूनियन के अध्यक्ष मानसिंह योगी,उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव सहित यूनियन के सदस्यगण कपिल पटवा,नंदकिशोर,रवि झा,आशिक रजक,जमील खा,नंदू परिहार,बल्लू खा,मोनू झा,जयपाल परिहार,संतोष प्रजापति,नंदकिशोर प्रजापति,बल्ली झा,राजेंद्र परिहार,पुष्पेंद्र परिहार,रिंकू साहू,अवतार सिंह,कमलेश,मोनू गुप्ता,सोनू प्रजापति,राजू राजपूत,जीतेन्द्र प्रजापति,अरविंद रजक, मनोज, लखन, संकेत, केदार, अनिल, सौरव, वलवीर, देवेंद्र, मुलामसिंह, नरेश खटीक, सियाराम, रवि, सतीश, रिंकू, भोला, हाकिम, सुरेंद्र राजपूत, चंचल, अनूप, विजय, राजू, चरणसिंह, हजारी आदि शामिल थे।
0 Comments