Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने बरपाया कहर, बंधक बनाकर दस लाख की डकैती

व्यापारी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने बरपाया कहर, बंधक बनाकर दस लाख की डकैती
कट्टा अड़ाकर की मारपीट
शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस के सर्राफ मोहल्ले में रात्रि के समय तीन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यापारी मनोज जैन के घर में घुसकर जमकर लूटपाट की। व्यापारी के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने बड़े इत्मिनान के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में रखी तिजोरी को तोड़कर उसमें रखा 20 तौला सोना, 5 किलो चांदी और डेढ़ लाख रूपए नगदी उठा लिए। उक्त तीनों बदमाश बरामदे में एक सीमेंट की जाली को तोड़कर घर में घुसे थे जहां कमरे का दरबाजा खुला होने के कारण बदमाश तिजोरी तक पहुंच गए थे। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित व्यापारी ने बमुश्किल अपने आपको बंधन मुक्त किया। इसके बाद उसने पड़ोसियों को डकैती की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ भादवि की धारा 392 सहित 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीड़ित व्यापारी मनोज पुत्र महावीर जैन के अनुसार रात लगभग ढाई बजे वह सो रहा था उसी समय तीन बदमाश उसके कमरे में दाखिल हुए और उसके साथ आते से ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया जिससे वह काफी भयभीत हो गया। तभी दूसरे बदमाश ने उससे तिजोरी की चाबी मांगी और जब उसने चाबी दे दी तो तीसरा बदमाश तिजोरी को खोलने लगा, लेकिन तिजोरी नहीं खुली तो उक्त बदमाश नाराज हो गए और बदमाशों ने उसके सिर पर किसी चीज से वार कर दिया जिससे उसके सिर से खून आने लगा। बाद में बदमाश अपने साथ लाए हथोड़ा, प्लास व अन्य औजारों से तिजोरी को तोड़ने लगे और जब तिजोरी टूट गई तो बदमाशों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उससे कहा कि अगर उसने जरा भी शोर मचाया तो वह उसे गोलियों से भून देंगे। इसके बाद बदमाश लगभग एक घंटे तक घर में मौजूद रहे और उन्होंने इत्मिनान के साथ पूरे घर की तलाशी ली। दस लाख रूपए कीमत का माल अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह उसने अपने दांतों से रस्सी को खोला और पड़ोसियों को बदमाशों द्वारा घटना कारित करने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सहित स्नोफर डॉग को भी मौके पर बुलाया। जहां छानबीन की गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।
बॉक्स
24 घंटे में ट्रेस नहीं हुई वारदात तो टीआई को करो लाइनअटैच: भाजपा
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस में व्यापारी के घर में घुसकर हुई लूटपाट की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं। घर में घुसकर लूटपाट करने से जाहिर होता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद हैं। उन्होंने एसपी राजेश हिंगणकर से कहा कि 24 घंटे के अंदर यदि यह वारदात ट्रेस नहीं हुई तो टीआई को लाइनअटैच कर दिया जाए। पुलिस जनता में यह भरोसा पैदा करे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments