Ticker

6/recent/ticker-posts

यशोधरा राजे ने सड़कों के भूमिपूजन के साथ मंदिरों का निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

यशोधरा राजे ने सड़कों के भूमिपूजन के साथ मंदिरों का निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
-अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश
शिवपुरी। स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के क्रम में कई विकास कार्यों में भाग लिया। उन्होंने एक ओर जहां अनेक वार्डों में सड़कों का भूमिपूजन किया वहीं उनके धर्मस्व विभाग से जिन मंदिरों में जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है उसका अवलोकन किया। यशोधरा राजे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण होना चाहिए। यशोधरा राजे के साथ इस अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज के दौरे में यशोधरा राजे सिंधिया ने सबसे पहले नवग्रह मंदिर और इसके बाद सत्यनारायण इच्छा मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इन दोनों मंदिरों में यशोधरा राजे अपने धर्मस्व विभाग से जीर्णोद्धार करा रही हैं। सत्यनारायण इच्छा मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य जयपुर के कारीगरों की देखरेख में हो रहा है। यहां यशोधरा राजे से शिकायत की गई कि कुछ असामाजिक तत्व निर्माण कार्य की तोड़फोड़ कर देते हैं इस पर यशोधरा राजे ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि वह सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इस स्थान पर गार्ड की तैनाती करे। वहीं उन्होंने एसडीएम पाण्डेय को आदेशित किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होने चाहिए और इसमें कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इसके बाद यशोधरा राजे ने वार्ड क्रमांक 11, 13, 15, 19 और 22, 23, 24 आदि छह वार्डों में सड़कों का भूमिपूजन किया। इसके बाद यशोधरा राजे मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर गए तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचीं।
बॉक्स
अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने वाली हैं भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाएं: यशोधरा राजे
यशोधरा राजे सिंधिया ने सड़कों के भूमिपूजन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। सम्बल योजना, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना भाजपा सरकार की ऐसी योजना हैं जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।
बॉक्स
यशोधरा राजे ने विकास न होने के लिए नपाध्यक्ष को बताया जिम्मेदार
विकास की दौड़ में शिवपुरी के पीछे रह जाने का कारण स्पष्ट करते हुए यशोधरा राजे ने कहा कि आज नगर पालिका में मेरा हस्तक्षेप रहता तथा भाजपा का प्रत्याशी अध्यक्ष बनता तो शहर के विकास की दशा कुछ अलग होती। उन्होंने कहा कि जिन 10 सड़कों की स्वीकृति मैंने दस माह पहले दिलाई थी नगर पालिका की निष्क्रियता के कारण आज उसका भूमिपूजन हो  पा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि नगर पालिका अध्यक्ष से उनका तालमेल नहीं है और वर्तमान अध्यक्ष की विकास में कोई रूचि नहीं है। यदि मतदाता मेरी बात मान लेते तो आज शहर का यह हाल नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में मतदाता ऐसे व्यक्ति को नपाध्यक्ष बनाएं जिसका विधायक से तालमेल बैठे।
Post Navi

Post a Comment

0 Comments