Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम एवं तहसीलदारों को थमाए नोटिस


एसडीएम एवं तहसीलदारों को थमाए नोटिस
शिवपुरी ब्यूरो। सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निराकरण समाधानकारक जवाब प्रस्तुत न करने के कारण जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों निराकरण समाधानकारक जवाब प्रस्तुत न करने के कारण जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी सर्व श्री एल.के.पाण्डेय (शिवपुरी), बी.पी.पाण्डे (पिछोर), मुकेश सिंह (पोहरी), उदय सिंह सिकरवार (करैरा), प्रदीप सिंह तोमर (कोलारस) को तथा तहसीलदार सर्वश्री भूपेन्द्र कुशवाह (शिवपुरी), सर्वेश यादव(पिछोर), कैलाश चंद्र मालवीय (खनियांधाना), रामनिवास सिकरवार (कोलारस), भूपेन्द्र कैलासिया (करैरा), आशीष यशवाल (बैराड़), श्रीमती कल्पना कुशवाह (नरवर), श्रीमती रूचि अग्रवाल (पोहरी) एवं श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर (बदरवास) को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्देश दिए है कि लंबित शिकायतों का निराकरण कर अपना जवाब एक दिवस में प्रस्तुत करें। 
Post Navi

Post a Comment

0 Comments