बिजली पहुंचाकर यशोधरा राजे सिंधिया ने किया बंजारा वस्ति को रोशन
-आवासों की निर्माण की शिकायत पर जांच के दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी तहसील के ग्राम गंगोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राही सरदार सिंह बंजारा के आवास में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बटन दवाकर घर को रोशन किया। इस मौके पर 24 अन्य आवास योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को एलईडी बल्ब प्रदाय किए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को प्रदाय किए गए आवासों का अवलोकन कर हितग्राहियो को शुभकामनाए दी और कहा कि अब हितग्राहियो को पक्के मकान की सुविधा प्राप्त हो गई है। उन्हें अब कच्चे मकान एवं झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता में कमी आने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंधिया ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार ने ऐसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो आयकरदाता नहीं है, शासकीय सेवक नहीं है और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अपना पंजीयन अवश्य कराए।
-आवासों की निर्माण की शिकायत पर जांच के दिए निर्देश
शिवपुरी ब्यूरो। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी तहसील के ग्राम गंगोरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राही सरदार सिंह बंजारा के आवास में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बटन दवाकर घर को रोशन किया। इस मौके पर 24 अन्य आवास योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को एलईडी बल्ब प्रदाय किए। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे। यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियो को प्रदाय किए गए आवासों का अवलोकन कर हितग्राहियो को शुभकामनाए दी और कहा कि अब हितग्राहियो को पक्के मकान की सुविधा प्राप्त हो गई है। उन्हें अब कच्चे मकान एवं झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करने के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता में कमी आने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। श्रीमती सिंधिया ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि राज्य सरकार ने ऐसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जो आयकरदाता नहीं है, शासकीय सेवक नहीं है और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण अपना पंजीयन अवश्य कराए।
0 Comments