टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ आज
-मुख्य अतिथि होंगे पोहरी विधायक प्रहलाद भारती
शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले के टेबिल टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक मानस भवन शिवपुरी में टेबिल टेनिस ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। 1 लाख से अधिक की कैश प्राइज व अन्य प्राइज वाली इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऊषा कुटुम्बले व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीने वाली टीम के व राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के भाग लेने से यह प्रतियोगिता और भी आकर्षक और संघर्ष पूर्ण हो गई है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिवपुरी के खेल प्रेमी दर्शकों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने को मिलेगा। पूरे मध्य प्रदेश से आए 250 के लगभग शीर्ष खिलाड़ी मानस भवन में लगाई गई 6 अंतराष्ट्रीय स्तर की टेबिलों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रतियोगिता में उतर रहे हैं। 1 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से मैच प्रारंभ हो जायेंगे व अलग अलग वर्गो में यह प्रतियोगिता रात्रि 8:30 बजे तक खेली जाएगी। प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह अपरान्ह 4:30 बजे विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह रहेंगे। 2 अक्टूबर को भी सुबह 8:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक मैच खेले जाऐंगे। 03 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से सेमीफाइनल व दोपहर 1 बजे से फाइनल मैच व पुरूस्कार विवरण कार्यक्रम स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भाग लेंगी। प्रतियोगिता में शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के रूकने, भोजन व खेलने की उत्त व्यवस्था की गई है।
0 Comments